कर्नाटक में दिल दहलाने वाली घटना, गटर में तैरते मिले 7 भ्रूंण

कर्नाटक के बेलगावी जिले के मुदलगी कस्बे में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना में सात भ्रूण एक नाले में तैरते पाए गए। पुलिस के मुताबिक, भ्रूण को पांच बक्सों में भरकर बहते नाले में फेंक दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक के बेलगावी जिले के मुदलगी कस्बे में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना में सात भ्रूण एक नाले में तैरते पाए गए। पुलिस के मुताबिक, भ्रूण को पांच बक्सों में भरकर बहते नाले में फेंक दिया गया। घटना का पता तब चला जब राहगीरों ने मूडलगी बस स्टैंड के पास नाले में डिब्बे तैरते देखा और पुलिस को सूचना दी।




जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) महेश कोनी ने घटना की पुष्टि की। प्रथम दृष्टया यह लिंग पहचान और भ्रूण हत्या का मामला प्रतीत होता है।


कोनी ने कहा कि सभी भ्रूण पांच माह के हैं और इस संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। भ्रूण को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कोनी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद भ्रूण को परीक्षण के लिए बेलागवी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए जिला आयुक्त के संज्ञान में लाकर विशेष टीम गठित की जाएगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */