वैक्सीनेशन के आंकड़ों में झोल, कपिल सिब्बल ने खोली मोदी सरकार की पोल! बताया टीकाकरण में कहां खड़ा है भारत

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर टीकाकरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इससे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर पीएसी (लोक लेखा समिति) में चर्चा का विरोध किया था।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर टीकाकरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इससे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर पीएसी (लोक लेखा समिति) में चर्चा का विरोध किया था। कपिल सिब्बल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "राजनीति ही सब कुछ है।" उन्होंने कहा, "जनसंख्या का पूरी तरह से टीकाकरण:

24 मई: भारत से 75 देश आगे,

1 जून : 81 आगे,

17 जून: 89 देश आगे।"

उन्होंने कहा, "केवल 3.5 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण। पीएसी में, बीजेपी ने टीकाकरण नीति पर चर्चा का विरोध किया!" सरकार ने बुधवार को जानकारी दी कि देश में 26.53 करोड़ (26,53,17,472) से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।


बुधवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 20,67,085 वैक्सीन खुराक पहली खुराक के रूप में और 67,447 दूसरी खुराक के रूप में दी गई। कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 4,72,06,953 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से कुल 9,68,098 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।

बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Jun 2021, 1:50 PM
/* */