ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की, CRPF देगी सुरक्षा!

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरूवार शाम को AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले के बाद केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक ओवैसी पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। जानकारी के मुताबिक अब ओवैसी की सुरक्षा CRPF के जवान भी करेंगे।

दरअसल, गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है। ओवैसी ने बताया कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई। वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली। इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia