कोरोना वायरस के कहर में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 1,34,154 नए मामले आए सामने और 2,887 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हुई। 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में गुरुवार को फिर से 24 घंटे में 1,34,154 नए संक्रमणों के साथ कोविड की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई । इस दौरान 2,887 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

1 जून को, भारत ने 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम 1,27,510 मामले दर्ज किए थे। 8 अप्रैल को, भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 7 अप्रैल को देश में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे।

अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी दूसरी लहर से लड़ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू पा लिया है। भारत में कोविड19 मामलों की कुल संख्या अब 2,84,41,986 है, जिसमें 17,13,413 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,37,989 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,11,499 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,63,90,584 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 22,10,43,693 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 24,26,265 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड 19 के लिए 2 जून तक 35,37,82,648 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 21,59,873 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 80,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई थी। इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Jun 2021, 10:43 AM