देश में कोरोना की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटों में 42,618 नए मामले आए सामने, 330 लोगों की मौत

देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले आए, 36,385 रिकवरी हुईं और 330 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 385 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 366 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,681 पहुंच गया है।

देश में शुक्रवार को 58 लाख 85 हजार 687 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 4 हजार 970 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 52 करोड़ 82 लाख 40 हजार 38 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia