कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार 5वें दिन बढ़े, 24 घंटे में 13,993 नए मामले आए सामने, 101 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 77 हजार 387 हो गए हैं। कुल एक लाख 56 हजार 212 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 78 हजार 48 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,77,387 हुई। 101 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,212 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,43,127 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,78,048 है। देश में कुल 1,07,15,204 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 77 हजार 387 हो गए हैं। कुल एक लाख 56 हजार 212 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 78 हजार 48 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */