नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 14,989 नए मामले, 91 लोगों की गई जान, ऐक्टिव केस भी 1.70 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,989 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों को आंकड़ा 1.11 करोड़ के पार चला गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,989 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,39,516 हुई। 98 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,346 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,70,126 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,12,044 है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,123 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,12,044 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,85,220 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 21.84 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */