कोरोना वायरस की तीसरी लहर का मंडराया खतरा! लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र पॉज‍िट‍िव, मचा हड़कंप

पंजाब में कोरोना महामारी का कहर जारी है। स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं। इसके बाद से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब में स्कूलों के दोबारा खुलने के साथ ही लुधियाना शहर के दो सरकारी स्कूलों के 20 छात्र मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 12 छात्र कैलाश नगर के हैं, जबकि आठ बस्ती जोधेवाल के हैं।

जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने दोनों स्कूलों को 24 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही दोनों स्कूलों में सभी छात्रों और शिक्षकों की टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं।

लुध‍ियाना के डेप्‍युटी कमिश्नर, वीके शर्मा ने बताया क‍ि पंजाब में लुधियाना के 2 स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। र‍िपोर्ट आने के बाद अन्‍य छात्रों की जांच कराए जाने की तैयारी की जा रही है। पॉज‍िट‍िव पाए गए छात्रों को न‍िगरानी में रखा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */