दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे

आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में इमारत के निर्माण का काम चल रहा था। अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे इमारते के गिरने की खबर मिली। बताया गया कि शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई है। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में इमारत के निर्माण का काम चल रहा था। अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे इमारत के गिरने की खबर मिली। बताया गया कि शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है। सूचना के तुरंत बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद राहत और बचाव काम शुरू किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia