गायक केके की मौत को लेकर कोलकाता में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज, परिवार की सहमति पर पुलिस मामले में करेगी पूछताछ

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का कल रात 53 साल की उम्र में निधन हो गया। केके ने बीती रात कोलकाता में एक म्यूजिक कंसर्ट में हिस्सा लिया था। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गायक केके की मौत को लेकर न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में की जा रही है।

उधर, केके का परिवार कोलकाता पहुंचा। कल रात कोलकाता में लाइव परफ़ॉर्मेंस के बाद उनका निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को सीएमआरआई अस्पताल में रखा गया है, जहां से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा।

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का कल रात 53 साल की उम्र में निधन हो गया। केके ने बीती रात कोलकाता में एक म्यूजिक कंसर्ट में हिस्सा लिया था। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Jun 2022, 9:15 AM