उत्तर प्रदेश: एसपी नेता समेत दो की हत्या के आरोप में 11 गिरफ्तार, कल लॉकडाउन के दौरान हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

यूपी के गोंडा में हुए गोलीकांड में समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इसके बावजूद यूपी के गोंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में समाजवादी पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह उर्फ लाठी सिंह समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। इस हमला में 4 लोग घायल हैं। वहीं पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास मझवार ग्राम पंचायत के पूरे संगम गांव के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को डीसी मनरेगा और एपीओ तरबगंज मनरेगा जॉब कार्डधारकों का बयान लेने गए थे। आरोप है कि, तभी बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य अतुल परास के गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता टिंटु सिंह, उनके भाई पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ लाठी सिंह, कन्हैया पाठक समेत छह लोग घायल हो गए।


सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पूर्व प्रधान देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लाठी सिंह और कन्हैया पाठक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता विजय कुमार उर्फ टिंटू सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia