उत्तरकाशी हादसा: सुरंग में फंसे मजदूरों की पाइप के जरिए परिजनों से बात कराई गई, बचाने की कोशिश जारी

अंदर फंसे कोटद्वार के गंभीर सिंह नेगी के बेटे ने उनसे संपर्क कर उनका हला जाना। साथ ही बेटे ने पिता को बाहर में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे रेस्क्यू प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्हें धैर्य बंधाया कि सभी को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

सुरंग में फंसे मजदूरों की पाइप के जरिए परिजनों से बात कराई गई, बचाने की कोशिश जारी
सुरंग में फंसे मजदूरों की पाइप के जरिए परिजनों से बात कराई गई, बचाने की कोशिश जारी
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। 900 मिमी व्यास के पाइप और ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है। मजदूरों को निकालने के लिए एक सेफ पैसेज बनाने के लिए मशीन से लगातार ड्रिलिंग की जा रही है।

इस बीच पुलिस ने टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों की पाइप के माध्यम से उनके परिजनों से बातचीत भी करवाई है। उत्तरकाशी पुलिस के सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार द्वारा टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों से पाइप के माध्यम से उनके परिजनों की बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया जा रहा है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।


पाइप के जरिये अंदर फंसे कोटद्वार निवासी गंभीर सिंह नेगी के बेटे ने उनसे सम्पर्क कर उनका हलाचाल जाना। साथ ही बेटे ने पिता को बाहर में शासन-प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे रेस्क्यू प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्हें इस बात का धैर्य बंधाया कि सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

इधर उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा भी अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क कर उनको अपडेट दिया जा रहा है। सुरंग में रसद, पानी और ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है। इससे पहले एसडीआरएफ कमांडेंट ने भी अंदर फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिये बात की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia