महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई करेगी, योगी सरकार की सिफारिश

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। इस बाबत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिफारिश की है। नरेंद्र गिरि की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है। इस संबंध में उनके शिष्य आनंद गिरि और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

फाइल फोटो : सोशल मीडिया
फाइल फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। इस सिलसिले में यूपी की योगी सरकार ने सिफारिश की है। महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमयी परिस्थितियों में प्रयागराज में मृत्यु हुई है। उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला था।

महंत के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम थे। जिनमें से उनके शिष्य आनंद गिरी और आद्या तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महंत नरेंद्र गिरि का आज ही अंतिम संस्कार हुआ है।नरेंद्र

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */