भ्रष्टाचार पर बीजेपी का कैसा वार? पार्टी में शामिल कराकर भ्रष्टाचारियों की कर रहे नैया पार

ऐसे इंजीनियर को बीजेपी में शामिल कराया गया है जिसे भ्रष्टाचार के इल्जाम में जबरन रिटायरमेंट दे दी गई थी। यह भ्रष्ट इंजीनियर अब दिल्ली बीजेपी के सदस्य बन गया है। मंगलवार को दिल्ली बीजेपी ने उस शख्स को पार्टी में शामिल कराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वैसे तो बीजेपी नेता वोट के लिए अपने भाषणों में भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते रहते हैं, लेकिन उन्हें भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने में कोई परहेज नहीं है शायद! दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के आरोपी को बीजेपी में शामिल कराया गया है। कहने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करते हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है। पार्टी को चुनाव जीतने के लिए भ्रष्टाचारियों को भी अपना सदस्य बनाने में कोई परेशानी नहीं है।

दरअसल एक ऐसे इंजीनियर को बीजेपी में शामिल कराया गया है जिसे भ्रष्टाचार के इल्जाम में जबरन रिटायरमेंट दे दी गई थी। यह भ्रष्ट इंजीनियर अब दिल्ली बीजेपी का सदस्य बन गया है। मंगलवार को दिल्ली बीजेपी ने उस शख्स को पार्टी में शामिल कराया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीते दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में 39 इंजीनियरों को जबरन रिटायरमेंट दे दी गई थी, उन्हीं में से एक शराफत अली भी थे।


शराफत एई सिविल के पद पर तैनात थे। उन्हें शाजिया इल्मी ने बीजेपी में शामिल कराया। शराफत के साथ अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े लगभग तीन दर्जन लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए जाने पर जिसे जबरन रिटायरमेंट दे दी गई शख्स को पार्टी में शामिल कराए जााने को लेकर विपक्षी पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। कोई भी नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। ‘आजतक’ के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पूरे मामले पर बात करने से बच रहे हैं। वहीं शाजिया इल्मी भी जवाब नहीं दे रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Nov 2019, 11:47 AM