RJD स्थापना दिवस पर लालू की हुंकार- देश को तोड़ा जा रहा, मिट जाएंगे लेकिन टूटेंगे नहीं, पढ़ें पूरा भाषण

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहे। लंबे अरसे बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

दिल्ली से र्काकर्ताओं और नेताओं से वर्जुअली रूबरू होते हुए लालू प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, "मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आपलोगों के बीच मैं नहीं हूं।"

लालू यादव ने कहा कि आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इसके साथ ही सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा जा रहा है, अयोध्या के बाद मथुरा का नारा दिया जा रहा है, क्या चाहते हैं देश में? सत्ता के लिए देश को तोड़ा जा रहा है, सामाजिक ताना-बाना को मजबूत रखने के लिए आरजेडी कार्यकर्ता काम करें।

केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना के साथ महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी, जहाज-रेल को औने-पौने दाम में बेचा जा रहा है, इतनी गरीबी-इतनी महंगाई अगर हमारी सरकार में होती तो लोग चलना दूभर कर देते, लेकिन आज कोई सुनवाई नहीं है, इसका असर गरीबों पर पड़ रहा है।


लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, मिट जाएंगे लेकिन टूटने वाले नहीं हैं, मेरे राज को जंगलराज बोला जाता था, क्योंकि वो गरीबों का राज था, अरसे से बिहार में रोटी एक तरफ पक रही थी, जब मैंने पलटा तो लोगों को दिक्कत हो गई, तब चिल्लाने लगे कि जंगलराज आ गया, जंगलराज।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के साथ कोरोना के कारण देश कई साल पीछे चला गया, अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, लोग डर रहे हैं, कोरोना की वजह से देश में जितनी मौत हुई है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती है, बिहार के गांव के साथ शहर में लोग बड़ी संख्या में मरे, किसी भी चीज का प्रबंध नहीं किया गया।

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब बिहार में तीन-चार हत्याएं न होती हो, भ्रष्टाचार चरम पर है, आज हमारा बिहार बहुत पीछे हैं, लाखों-लाख प्रवासी मजदूर हैं, आज भी लाखों लोग दूसरे शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं, जब वह लौटने लगे तो आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर तक पहुंचाया।

अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी मैं पटना में नहीं हूं, लेकिन हम आएंगे पटना, पटना ही नहीं बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा। अपने दोनों बेटों की तारीफ करते हुए लालू यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि तेजस्वी और तेज प्रताप बिहार जैसे राज्य में अपनी नैया पार लगा पाएंगे, लेकिन दोनों आगे बढ़ रहे हैं।



इस मौके पर लालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। पासवान को अपना दोस्त बताते हुए लालू ने कहा, ''आज वे हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं।''

राजद सोमवार को अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है। पटना में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia