खेल की 5 बड़ी खबरें: धोनी के लेकर केएल राहुल का बड़ा बयान और इस खिलाड़ी ने सचिन के संन्यास के बाद छोड़ दिया IPL देखना

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूरे विश्व के प्रशंसकों के दिल पर राज किया है। कई ऐसा प्रशंसक मिल जाएंगे, जिन्होंने सचिन के संन्यास के बाद क्रिकेट देखना छोड़ दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

धोनी के साथ जो खेला, उसे पूरी जिंदगी सहेजूंगा : लोकेश राहुल


भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की है और कहा है कि महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शांत चित्त और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए प्ररेणास्रोत रहे हैं। धोनी ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इसी के साथ अपने 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत किया।

राहुल ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में कहा, "धोनी के साथ खेलना सम्मान की बात रही है और हर दिन उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। यह ऐसी चीज है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी और करियर में सहेज के रखूंगा। कई ऐसे मौके रहे हैं, जब हमने पिच पर अच्छी साझेदारियां की हैं।"

आईपीएल-13 : अश्विन बोले, फोन पर पोंटिंग से अच्छी चर्चा हुई


भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग से मांकड आउट के संबंध में फोन पर बात की है। पोटिंग मांकड के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि जब अश्विन दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल में खेलेंगे तो वह उनसे बात करेंगे।

आईपीएल का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पोंटिंग अभी तक यहां (दुबई) नहीं पहुंचे हैं। जब वो आएंगे तब हम बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस पर चर्चा करना चाहते हैं। हमने फोन पर बात की है। यह काफी रोचक चर्चा हुई थी।"


आईपीएल 13 : सनराइजर्स हैदराबाद ने नए प्रायोजकों की घोषणा की


आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के 13वें सीजन के लिए अपने नए प्रायोजकों की घोषणा की है। 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड टाइटल स्पांसर है। जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड ने इस साल जनवरी में हैदराबाद के साथ करार किया था।

इस करार के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के आगे जेके लक्ष्मी सिमेंट का लोगो होगा। इसके अलाव राल्को टायर्स, वॉलवोलीन भी टीम का अन्य मुख्य प्रायोजक है। टीम की जर्सी पर राल्को का लोगो पीछे की ओर जबकि वॉलवोलीन का लोगो दाहिने सीने के ऊपर होगा।

सचिन के संन्यास के बाद आईपीएल देखना छोड़ दिया : सुषमा वर्मा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूरे विश्व के प्रशंसकों के दिल पर राज किया है। कई ऐसा प्रशंसक मिल जाएंगे, जिन्होंने सचिन के संन्यास के बाद क्रिकेट देखना छोड़ दिया।

भारत की महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा भी ऐसी ही एक प्रशंसक हैं। 27 साल की सुषमा ने बताया है कि वो मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी प्रशंसक हुआ करती थीं, लेकिन सचिन के संन्यास के बाद उन्होंने आईपीएल देखना छोड़ दिया।

सुषमा ने आईएएनएस से कहा, "मैं अब ज्यादा आईपीएल नहीं देखती हूं। जब सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, तब मैं देखा करती थी।" उन्होंने बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करती हैं।


गेल का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव


वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जिन्होंने कथित तौर पर महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की जन्म दिन पार्टी में शिरकत की थी, उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और अब वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाने को तैयार हैं। मीडिया रिपोटर्स की मानें तो गेल उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने बोल्ट के 34वें जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के लिए यूएई रवाना होने वाले हैं।

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कुछ दिन पहले, पहला कोविड-19 टेस्ट.. सफर करने से पहले मुझे दो निगेटिव टेस्ट की जरूरत।"

एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पिछली बार का टेस्ट मेरी नाक में कुछ अंदर तक चला गया था। शुक्र है परिणाम निगेटिव आया।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia