खेल की 5 बड़ी खबरें: पहला कोविड-19 स्थानापन्न खिलाड़ी बना ये तेज गेंदबाज और श्रीकांत ने धोनी से पूछा- आपने जाधव-चावला...

आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर कोविड-19 के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह लेने वाले पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बन गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जिम्बाब्वे के भारतीय कोच राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर जाने से मिली छूट


हरारे में भारतीय उच्चायोग के अनुरोध पर जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने अपने राष्ट्रीय कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम मंगलवार को पाकिस्तान पहुंची। इससे पहले, पाकिस्तानी उच्चायोग ने अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए राजपूत को वीजा जारी कर दिया था। जेडसी ने एक बयान में कहा कि राजपूत को पाकिस्तानी उच्चायोग से मंजूरी मिल गई थी, लेकिन वह नहीं जा सके क्योंकि हरारे में भारतीय उच्चायोग ने राजपूत को इस दौरे से छूट देने की अपील की थी।

सिंधु ने परिवार, कोच के साथ विवाद की खबरों को खारिज किया


मौजूदा विश्व चैंपियन और भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनका अपने परिवार के साथ कोई विवाद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिकवरी और न्यूट्रिशन पर काम करने के लिए लंदन गई हैं। 25 वर्षीय सिंधु ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और हैदराबाद में जारी राष्ट्रीय कैम्प में मिल रहीं सुविधाओं से कोई समस्या नहीं है।

सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपने एक बयान में कहा, " मैं कुछ दिन पहले ही लंदन पहुंची हूं ताकि मैं अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी पर काम कर सकूं। यहां तक कि मेरे यहां आने के बारे में माता-पिता को भी पता है और इसमें पारिवारिक विवाद जैसी कोई बात नहीं है।"


तेज गेंदबाज लिस्टर बने पहले कोविड-19 स्थानापन्न खिलाड़ी


आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर कोविड-19 के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह लेने वाले पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्टर को प्लंकेट शील्ड चैंपियनशिप के दौरान ओटागो के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उनके टीम साथी मार्क चैपमैन की जगह टीम में शामिल किया गया।

चैपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया। आकलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, " बेन लिस्टर कोविड-19 विकल्प के रूप में शुरूआत करेंगे क्योंकि कल बीमार होने के बाद चैपमैन के परीक्षण के नतीजों का इंतजार है।"

लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मनप्रीत और बिस्ला


मनप्रीत गोनी और मनविंदर बिस्ला अगले महीने से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण का हिस्सा होंगे। एलपीएल की यहां निकाले गए ड्राफ्ट में लीग की पांच फ्रेंचाइजियों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया।

गोनी और बिस्ला, दोनों भारतीयों को लीग की फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। लीग में पांच टीमें भाग ले रही हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गोनी ने भारत के लिए अब तक दो वनडे मैच खेले हैं। इसमें एक उन्होंने हांगकांग के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। 44 साल के गोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 44 मैच खेले हैं। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बिस्ला ने अब तक 35 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 798 रन बनाए हैं।


श्रीकांत ने धोनी से पूछा, आपने जाधव-चावला में क्या जुनून देखा


पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की है। धोनी ने हार के बाद कहा था कि प्रक्रिया गलत थी, जिसे श्रीकांत ने बकवास बताया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को आईपीएल-13 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी और प्लेआफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बहुत कम बची है।

श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स तमिल से कहा, "जगदीशन जैसे खिलाड़ियों के लिए आप कह रहे हैं कि युवाओं में जुनून नहीं। क्या केदार जाधव में जुनून है? क्या पीयूष चावला ने जुनून दिखाया? ये सब बकवास है। मैं धोनी के जवाब नहीं मानने वाला। प्रक्रिया की बात करते-करते सीएसके लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia