खेल की 5 खबरें: 4 देशों के वनडे टूर्नामेंट वाले गांगुली के आइडिया को केविन रॉबर्ट्स ने बताया ‘इनोवेटिव’

रॉबर्ट्स ले कहा कि BCCI अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है। इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और अब वह सुपर सीरीज का आइडिया लेकर आए हैं, जो काफी इनोवेटिव है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स मानते हैं कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है। गांगुली ने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टीम के बीच वनडे टूर्नामेंट कराने का विचार रखा है, जिसे हर ओर से सराहना मिल रही है।

CricInfo ने रॉबर्ट्स के हवाले से लिखा है, "यह इनोवेटिव थिंकिंग का उदाहरण है। BCCI अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है। इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और अब वह सुपर सीरीज का आइडिया लेकर आए हैं, जो काफी इनोवेटिव है।"

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर हामी भर दी है। CA ने कहा है कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश का दौरा करेगा और उसी दौरान इस टूर्नामें को लेकर विस्तार से बात होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मेलबर्न टेस्ट: हेड का शतक, आस्ट्रेलिया मजबूत

ट्राविस हेड (114) के शानदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 44 रनों पर मेहमान टीम के दो विकेट झटक लिए हैं। पैट कमिंस और जेम्स पेटिंसन ने ये विकेट लिए। कीवी टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 423 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (15) और कप्तान केन विलियम्सन (9) के विकेट गंवाए हैं। टॉम लाथम 9 और रॉस टेलर दो रनों पर नाबाद हैं।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अपने स्कोर चार विकेट पर 257 रनों से आगे खेलते हुए 467 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गुरुवार को स्टीव स्मिथ 77 और शतकवीर हेड 25 रनों पर नाबाद लौटे थे।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

400 विकेट लेने वाले इस दशक के दूसरे गेंदबाज बने ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विश्व लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है। ब्रॉड ने यहां के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया।

ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ दू प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया। ब्रॉड और एंडरसन के बाद आस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने लिसेस्टर को 4-0 से हराया, युनाइटेड भी जीता

चैम्पियंस लीग विजेता और इंग्लिश प्रीमियर लीग तालिका में सबसे ऊपर चल रहे लिवरपूल ने गुरुवार को लिसेस्टर सिटी को 4-0 से हराकर अपने तथा दूसरे स्थान पर काबिज क्लब के बीच 13 अंकों की लीड ले ली है। रेड्स नाम से मशहूर इस टीम के 18 मैचों से अधिकतम 54 में से 52 अंक हो गए हैं। रेड्स ने अभी कतर में आयोजित क्लब विश्व कप खिताब जीता है।

गुरुवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने न्यूकैसल युनाइटेड को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ युनाइटेड को 19 मैचों से 28 अंक हो गए हैं और यह तालिका में सातवें स्थान पर विराजमान है। इसी तरह, चेल्सी को बॉर्नमाउथ के खिलाफ 1-1 से ़ड्रॉ खेलना पड़ा। गनर्स नाम से मशहूर यह टीम 19 मैचों से 24 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर विराजमान है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह कर रहा BCCI: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि बांग्लादेश के संस्थापक 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच आयोजित किए जाने वाले दो टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने को लेकर बीसीसीआई गलत बयानी करते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दो मैचों के आयोजन को आईसीस की हरी झंडी मिल गई है और इनका आयोजन ढाका में 16 और 20 मार्च को किया जाएगा। ये मैच बीसीबी द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद के बैनर तले होंगे।

डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने कहा है कि एसीसी मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई थी और पीसीबी ने बीसीबी से साफ कर दिया था कि वह अपने खिलाड़ियों को इन दो मैचों में खेलने की इजाजत तभी दे सकता है जब इनकी तारीख में बदलाव होगा क्योंकि इन दो मैचों के दौरान ही पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का आयोजन होना है।


पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "विश्व एकादश और एशिया एकादश के बीच होने वाले मैचों की तारीख 16 और 20 मार्च है। पीएसएल 22 मार्च को खत्म हो रहा है। चूंकी दोनों आयोजनों की तारीख में बदलाव नहीं हो सकता, लिहाजा हमने बीसीबी को लिखित और मौखिक तौर पर बता दिया था कि हम अपने खिलाड़ियों को इन दो मुकाबलों के लिए भेजने में असमर्थ हैं। बीसीबी ने इसे महसूस भी किया था और मान भी लिया था।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */