खेल की 5 खबरें: तेंदुलकर के रिकॉर्ड से एक कदम दूर विराट कोहली और रियल मेड्रिड ने जीता सुपर कप

कोहली जब से खेल रहे हैं तब से लगातार रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर सैंकड़ा जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बता दें कि वनडे में 50 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं। कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं।

कोहली जब से खेल रहे हैं तब से लगातार रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फुटबाल: रियल मेड्रिड ने जीता सुपर कप

दिग्गज फुटबाल कल्ब रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को हरा स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराया। क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए। मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया।

रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है। इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में यह टूर्नामेंट जीत चुका है।

दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई। उन्हें यह कार्ड 115वें मिनट में मिला। इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चार दिन की चांदनी होती है, टेस्ट क्रिकेट नहीं : सहवाग

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिन-रात टेस्ट मैच का समर्थन करते हुए कहा है कि यह भविष्य है और भारत में अक्सर इसे खेला जाना चाहिए। उन्होंने पांच दिन के टेस्ट मैच में बदलाव पर कहा कि चार दिन की चांदनी होती है, टेस्ट मैच नहीं। BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली के अनुरोध पर भारतीय टीम पिछले साल ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेल चुकी है।

सहवाग ने रविवार रात यहां BCCI के अवॉर्ड समारोह के दौरान सातवें मंसूर अली खान पटौदी लेक्चर देते समय यह बात कही।


सहवाग ने कहा, "दिन-रात टेस्ट मैच आगे बढ़ने का रास्ता है। हम ईडन गार्डन्स में यह देख चुके हैं। दिन-रात टेस्ट मैच को आयोजित कराने के लिए हमें इसका श्रेय दादा (सौरभ गांगुली) को देना चाहिए।" पूर्व भारतीय ओपनर ने पांच दिन के टेस्ट मैच को चार दिन का करने के प्रस्ताव पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के विचारों का समर्थन किया। कोहली और शास्त्री पांच दिन के टेस्ट मैच में कोई छेड़खानी नहीं करना चाहते हैं।

सहवाग ने पांच दिन के टेस्ट मैच की तुलना बेबी डायपर से करते हुए कहा कि दोनों को केवल तभी बदला जाना चाहिए जब वे बेकार (निर्थक) हो जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रोहित, धवन और राहुल सभी एक साथ खेल सकते हैं: कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेल सकते हैं। कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "खिलाड़ी का फॉर्म में होना टीम के लिए हमेशा अच्छी बात है। निश्चित तौर पर आप हमेशा यह चाहते हैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हो और आप भी उस सर्वश्रेष्ठ में से टीम संयोजन बनाएं। यहां इस बात की संभावना है कि ये सभी तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर किस संयोजन के साथ उतरेंगे।"

रोहित ने पिछले साल तीनों प्रारूपों में 2442 रन बनाए थे। वहीं, टी-20 में राहुल का औसत 44.17 जबकि धवन का 28-35 रहा है। 34 वर्षीय धवन ने चोट के बाद वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में 32 और 52 रन बनाए हैं। यह पूछे जाने पर कि जब ये तीनों खेलेंगे तो आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो क्योंकि कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत को उसके घर में हराएगी ऑस्ट्रेलिया: पोटिंग

दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को उसी के घर में हरा सकती है। फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भारत को उसी के घर में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था।

इस दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज का पहला मैच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। पोंटिंग ने ट्वीटर पर सवाल-जवाब सत्र में कहा, "शानदार विश्व कप और बेहतरीन टेस्ट ग्रीष्मकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया पूरे आत्मविश्वास में है, लेकिन भारत पिछली सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगी।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */