खेल की खबरें: पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर बेटा अर्जुन, डेब्यू मैच में जड़ा शतक और ऋषभ पंत ने छुआ नया मुकाम

भारत में क्रिकेट का भगवान मानें जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी पिता की राह पर चलकर इतिहास रच दिया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सचिन तेंदुलकर की राह पर बेटा अर्जुन, डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेलकर अपना रणजी डेब्यू किया है। Ranji Trophy 2022-23 में अर्जुन गोवा के लिए खेल रहे हैं। वहीं, अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ अर्जुन ने तहलका मचा दिया और शतक ठोकने में सफल हो गए है। बता दें कि आजसे 34 साल पहले अर्जुन के पिता महान सचिन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ खेलकर अपने रणजी करियर का आगाज किया था। अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में तेंदुलकर ने भी शतकीय पारी खेली थी। अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में अर्जुन ने शतक ठोककर 34 साल पुराने इतिहास को दोहरा दिया है। 34 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था और पहले ही मैच में शतक जमाने में सफल रहे थे। अब अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में अर्जुन ने शतक लगाकर 34 साल पुराने पिता के कारनामें की यादों को ताजा कर दिया है।

टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने में भारतीयों में दूसरे नंबर पर पहुंचे ऋषभ पंत

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बुधवार को हासिल की। पंत ने 45 गेंदों पर 46 रन की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। पंत ने दिन के दूसरे सत्र में 32वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की फुल टॉस गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि 54 पारियों में हासिल की जबकि उनके नियमित कप्तान रोहित शर्मा 51 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे। ओवरआल सबसे तेज 50 टेस्ट छक्कों में पंत तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी 46 पारियों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। पंत इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले आठवें भारतीय बने हैं। इससे पहले यह कारनामा रोहित, वीरेंदर सहवाग, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सौरव गांगुली और रवींद्र जडेजा कर चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुनील नारायण अबु धाबी नाईट राइडर्स के कप्तान नियुक्त

वेस्ट इंडीज के करिश्माई आलराउंडर सुनील नारायण को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईएल टी20 के लिए अबु धाबी नाईट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। नारायण नाईट राइडर्स खेमे का हिस्सा रहे हैं जब कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2012 में आईपीएल के लिए अनुबंधित किया था। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में नारायण ने कहा, "मैं अबु धाबी नाईट राइडर्स टीम का कप्तान बनने को लेकर बहुत रोमांचित हूं। यह मेरे लिए नई चुनौती है क्योंकि अब मुझे अपने खेल या अपने चार ओवर के मुकाबले पूरी टीम के बारे में सोचना पड़ेगा। यह कुछ ऐसा है जिसका मुझे इंतजार था।"

नारायण ने कैरेबियन प्रीमियर लीग भी त्रिनबागो नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा, "मैं नाईट राइडर्स पर आगे बढ़ा हूं, नाईट राइडर्स मुझ पर आगे बढ़ा है। यह एक परिवार की तरह है। जहां भी उनकी टीम होती है मैं उसका हिस्सा बनना पसंद करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है, मैं वहां के हालात को अच्छी तरह समझता हूं। यदि आप अबु धाबी नाईट राइडर्स के ढांचे को देखें तो यह जाना-पहचाना ढांचा है कुछ भी नया नहीं है। इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि मैं अपने खिलाड़ियों की ताकत को जानता हूं।" अबु धाबी नाईट राइडर्स टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 12 जनवरी को दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती एंड्रयू फिलंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फिलंटॉफ बीबीसी के एक शो टॉप गियर के एपिसोड की शूटिंग के दौरान कार दुर्घटना में चोटिल हो गए , जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय मीडिया रिपोटरें में यह जानकारी दी गयी है। यह हादसा सोमवार को हुआ जब 45 वर्षीय फिलंटॉफ सरे में डंसफोल्ड पार्क एयरड्रोम में ठंडी परिस्थिति में शूटिंग कर रहे थे। बीबीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "इस सुबह फ्ऱेडी (फिलंटॉफ) टॉप गियर टेस्ट ट्रैक में एक दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं, क्रू ने तुरंत स्थिति को संभाला। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और आगे हम और जानकारी देंगे।"

द सन अखबार के मुताबिक फिलंटॉफ की चोट खतरनाक नहीं है, जिसमें बताया गया है कि वह ट्रैक पर साधारण गति से ड्राइव कर रहे थे और वह तेज गति में नहीं थे। एक सूत्र ने द सन को बताया, "शूटिंग में सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्था थी। फ्ऱेडी को एयर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। शूटिंग अभी स्थगित हो गई है और सभी का ध्यान फ्ऱेडी की रिकवरी पर है।" फिलंटॉफ के साथी कलाकार क्रिस हैरिस भी टेस्ट ट्रैक पर मौजूद थे जो पैडी मकगिनेस के साथ थे। 2019 में फिलंटॉफ टॉप गियर के ही एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान 125एमपीएच की स्पीड से कार चलाने के बावजूद अपघात से बच गए थे और खुद को सुरक्षित बताया था। उस समय उन्होंने कहा था, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं टॉप गियर ड्रैग रेस में अच्छा करूं, मैं बहुत आगे तक जाता हूं, लेकिन इस अवसर पर मैं कुछ हद तक बहुत आगे चला गया। जब आप इसे टीवी पर देखेंगे तो यह खतरनाक से ज्यादा हास्यास्पद लगेगा।"

खेल की खबरें: पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर बेटा अर्जुन, डेब्यू मैच में जड़ा शतक और ऋषभ पंत ने छुआ नया मुकाम

ब्रिटिश-पाकिस्तानी क्रिकेटर को नस्लवाद के आरोप के बाद ब्रिटेन छोड़ने को होना पड़ा मजबूर

यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (सीसीसी) में पिछले साल नस्लवाद के आरोपों के बाद 31 वर्षीय ब्रिटिश-पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक को ब्रिटेन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह अभी कहां हैं। हालांकि, दूसरी बार एक ब्रिटिश संसदीय प्रवर समिति से बात करते हुए रफीक ने कहा कि उन्हें धमकियों और दुर्व्यवहार के साथ देश से बाहर निकाल दिया गया।

उन्होंने सांसदों से कहा कि उन्हें अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 24/7 सुरक्षा मिलती है और उन्होंने यॉर्कशायर पोस्ट अखबार पर अपने और अपने परिवार के अपमान के लिए 'जिम्मेदार' होने का आरोप लगाया। यॉर्कशायर पोस्ट ने मीडिया को बताया कि उसने कहानी के सभी पक्षों को बताने की कोशिश में निष्पक्षता और व्यावसायिकता के समान नियम लागू किए। ईसीबी ने कहा कि नवीनतम सुनवाई दिखा रही है कि क्रिकेट में व्यापक बदलाव की आवश्यकता क्यों है।

भारतीय मूल के कमलेश पटेल को पिछले साल यॉर्कशायर सीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। ईसीबी ने स्वीकार किया कि पटेल द्वारा प्राप्त नस्लवादी दुर्व्यवहार के स्तर को देखकर वह चकित थे।

(IANS के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia