Tokyo Olympics: बैडमिंटन में सिंधु का कमाल, जपान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची, मेडल के करीब भारत

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हरा दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हरा दिया। यह मैच 56 मिनट तक चला।

आपको बता दें, पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया. 23 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु शुरुआत में पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद ब्रेक तक वापसी की और लीड हासिल की. यामागुची मैच में फिर से लीड हासिल नहीं कर पाईं।

दूसरे गेम के दौरान पीवी सिंधु ने स्कोर बराबर होने पर शानदार स्मैश के साथ पहले एडवांटेज हासिल किया और फिर यामागुची की गलती के कारण उन्हें मैच पॉइंट हासिल हुआ। सिंधु ने दूसरा गेम 33 मिनट में 22-20 से जीता।

पीवी सिंधु ने 21-13, 22-20 से दूसरे गेम के साथ-साथ मैच भी जीता। यामागुची से पहला गेम आसानी से सिंधु ने अपने नाम कर दिया। हालांकि दूसरे गेम में वापसी की और मैच को तीसरे गेम में ले जाने की कोशिश की हालांकि सिंधु ने ऐसा होने नहीं दिया. सिंधु अब सेमफाइनल में पहुंच गई हैं।0

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia