खेल की 5 बड़ी खबरें: BCCI ने की इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा और ICC रैंकिंग में टॉप पर विराट-रोहित

बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की है। इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाद रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे हैं।

फोटो:IANS
फोटो:IANS
user

आईएएनएस

फरवरी में होगा इंग्लैंड का भारत दौरा, मोटेरा स्टेडियम में होगा भारत का दूसरा डे-नाइट टेस्ट

अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम भारत के दूसरे दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा। यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। मोटेरा स्टेडियम तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा। सरदार पटेल स्टेडियम की क्षमता 1 लाख दर्शकों की है।

पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में और चौथा टेस्ट भी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी-20 मैच खेले जाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कोहली, रोहित का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम

भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाद रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे हैं। वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज दो अर्धशतक जमाए थे। इस सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त मिली थी। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीमित ओवरों की सीरीज से दूर रहने वाले रोहित नंबर दो पर कायम हैं। वह तीसरे नंबर पर कायम पाकिस्तान के बाबर आजम से पांच अंक आगे हैं। वनडे सीरीज के पहले मैच में 90 और तीसरे मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने पहली बार शीर्ष-50 में जगह बनाई है। वह 553 अंकों के साथ 49वें स्थान पर हैं।

फ्लेमिंगो क्लब ने स्ट्राइकर प्रेडो के साथ स्थाई करार किया

ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो ने अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर प्रेडो के साथ स्थाई करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय प्रेडो 12 महीने के लिए लोन पर जनवरी में फ्लेमिंगो क्लब से जुड़े थे और अब वह 2025 तक मौजूदा और साउथ अमेरिकन चैंपियंस में बने रहेंगे। फ्लेमिंगो क्लब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रेडो ने कहा, "मुझे अपना समर्थन करने के लिए हर किसी का शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैं फ्लेमिंगो क्लब के साथ गोल करना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगा।"प्रेडो इससे पहले, सितंबर 2019 में फियोरेंटिना क्लब के साथ जुड़े थे, जहां वह केवल चार ही मैचों में गोलरहित थे। उन्होंने इस साल फ्लेमिंगो के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 33 मैचों में 17 गोल किए हैं।

फ्लेमिंगो क्लब ने स्ट्राइकर प्रेडो के साथ स्थाई करार किया

ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो ने अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर प्रेडो के साथ स्थाई करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय प्रेडो 12 महीने के लिए लोन पर जनवरी में फ्लेमिंगो क्लब से जुड़े थे और अब वह 2025 तक मौजूदा और साउथ अमेरिकन चैंपियंस में बने रहेंगे। फ्लेमिंगो क्लब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रेडो ने कहा, "मुझे अपना समर्थन करने के लिए हर किसी का शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैं फ्लेमिंगो क्लब के साथ गोल करना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगा।"

चैम्पियंस लीग : नेमार की हैट्रिक से जीती पीएसजी

ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार की हैट्रिक और उनकी टीम के साथी किलियन एमबाप्पे के दो गोल की मदद से फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के मैच में इस्तानबुल बासाकेशिर के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैच मंगलवार को शुरू हुआ था लेकिन 14 मिनट के बाद रोक दिया गया और दोनों टीमों ने चौथे मैच अंपायर सेबास्टियन कोल्टेस्कूय की नस्लीय टिप्पणी के कारण मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। मैच बुधवार को जब दोबारा शुरू हुआ तो मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने मैदान के बीच में घेरा बनाकर एक घुटने के बल बैठ नस्लीय टिप्पणी के खिलाफ अपना विरोध जताया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */