खेल की 5 बड़ी खबरें: कप्तानी विवाद पर कोहली के दावों को BCCI ने किया खारिज और ICC रैंकिंग में चौंकाने वाला बदलाव

कप्तानी विवाद पर विराट कोहली के दावों को BCCI ने पूरी तरह खारिज कर दिया है, बीसीसीआई ने कहा कि हमने कोहली से सितंबर में बात की थी और टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। और आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट कर दी है।ICC टेस्ट रैंकिंग में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कप्तानी विवाद पर विराट कोहली के दावों को BCCI ने किया खारिज

वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर विराट कोहली के बयान के बाद घमासान मच गया है। विराट कोहली ने आज प्रेस के सामने यह बयान दिया था कि उन्हें कभी भी बोर्ड की ओर से टी ट्वेंटी का कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा गया। विराट के इस बयान के बाद मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई विराट कोहली के इस बयान से सहमत नहीं है।

एक हिंदी न्यूज़ चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि बोर्ड ने सितंबर महीने में ही विराट कोहली को टी ट्वेंटी कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन विराट कोहली ने टी ट्वेंटी कप्तानी से किनारा करना ही मुनासिब समझा। इस दावे के बाद एक बार फिर टीम इंडिया की वनडे कप्तानी को लेकर जारी विवाद ने ज़ोर पकड़ लिया है।

अनबन की खबरों पर कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं वनडे टीम के चयन के लिए उपलब्ध हूं

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस खबर ने उनकी उपलब्धता और टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके विवादों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं चयन के लिये उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से मैच नहीं खेलने को लेकर भी संपर्क नहीं किया है। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज के लिए खेलूंगा और पहले भी खेल रहा था।"

उन्होंने कहा, "मैंने बीसीसीआई के साथ इस मामले में कोई संवाद नहीं किया है कि मैं आराम करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि मैं सीरीज में नहीं खेलूंगा तो ऐसा कुछ भी नहीं हैं।" 33 वर्षीय खिलाड़ी विराट कोहली ने बताया कि उन्हें एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बारे में पता चला, बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम पर चर्चा हुई। "टेस्ट सीरीज के लिए 8 दिसंबर को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। वहां टी20 कप्तानी के फैसले की घोषणा के बाद से अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है।"

डे नाइट मैच में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम : एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के दौरान जब लाइट जलती है तो गेंदबाजों की खेल में अधिक भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि गुलाबी गेंद सुबह ज्यादा स्विंग करती है, लेकिन दोपहर में बॉल को स्विंग कराना कठीन है। ब्रिस्बेन में हारने के बाद इंग्लैंड एशेज में 1-0 से पीछे है और उसे एडिलेड में दूसरा टेस्ट जीतने की सख्त जरूरत है। एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

एंडरसन ने टेलीग्राफ के कॉलम के हवाले से कहा "जब लाइट रहती है तब एक गेंदबाज के रूप में खिलाड़ी गेंदबाजी करने में अच्छा महसूस करता है। पिछली बार जब हम यहां थे, तब मैंने 2019 में एक रात पाकिस्तान का टेस्ट मैच देखा था, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तिहरा शतक बनाया था, जो साबित करता है कि इस पिच में बल्लेबाजी करना कितना आसान है और लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद को स्विंग कराना यहां कठिन है।"


अंक पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा : बेंगलुरु एफसी के कोच

बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच मार्को पेजैउओली ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गुरुवार को एटीके मोहन बागान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी टीम को उन चिंताओं को दूर करने की जरूरत बताई है, जिन्हें सुधारना है। कोच मार्को ने कहा "क्लब ने अब तक छह मैचों में केवल एक जीत हासिल की है। टीम का प्रदर्शन और टीमों से बेहतर नहीं है, हमें अपने खेल को बदलना होगा और टीम को नई दिशा की ओर जे जाना होगा।" उन्होंने कहा "एटीके मोहन ने पिछले पांच मैच के दौरान दो में जीत हासिल की है और दो में हार। टेबल प्वाइंट में टीम छह नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरू एफसी ने पांच मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है। टेबल प्वाइंट में नौ नंबर पर है।"

जर्मन प्रबंधक ने कहा "टीम को अभी और अंक हासिल करने हैं। इसे हासिल करने के लिए हमें और टीमों से बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खिलाड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर पा रही है। खिलाड़ियों को अपने खेल को बदलकर जीत हासिल करनी होगी, हमें इसकी जरूरत है।"कोच ने कहा "अनुभवी खिलाड़ियों को आगे आकर टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। कई हार के बाद टीम वापसी करने में सक्षम है।"

ICC टेस्ट रैंकिंग में लाबुस्चागने का दूसरे और शाहीन अफरीदी का तीसरे पायदान पर कब्जा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुस्चागने आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में दो पायदान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं और इसी के साथ ही टीम के अपने साथी स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, एशेज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को भी काफी फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का रैंकिंग में सुधार जारी है। अब वह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज जोश हेजलवुड और ब्लैक कैप्स के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ते हुए दो स्थान की बढ़त हासिल की है। अफरीदी के हमवतन हसन अली ने भी टॉप 10 में जगह बना ली है। वहीं, नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट के प्रदर्शन के बाद अपनी नंबर 1 गेंदबाजी रैंकिंग बरकरार रखी।

लाबुस्चागने ने पहले एशेज टेस्ट के बाद चौथे स्थान से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस कामयाबी से उन्होंने स्मिथ और विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है, जिनको एक-एक स्थान का नुकसान हुआ। गाबा में शतक लगाने वाले हेड ने 16 स्थानों की छलांग लगाई है, जिससे वह शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के साथ 10वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ, टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी कुछ बड़े बदलाव देखे गए, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष स्थान से हटा दिया गया, क्योंकि बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में रन नहीं बनाए थे, वह इंग्लैंड के डेविड मलान और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम से नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शादाब खान ने पांच स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में तीन विकेट लेकर 9वां स्थान प्राप्त किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia