खेल की 5 बड़ी खबरें: शार्दुल ठाकुर ने पन्त-शास्त्री को चौंकाया! और जानें कैसी होगी WTC फाइनल की पिच?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम इंडिया के अभ्यास के तीसरे दिन का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पन्त और रवि शास्त्री को चौंकाया और ग्राउंड्समैन सिमोन ली ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले की पिच में पेस और बाउंस होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पन्त और रवि शास्त्री को चौंकाया! देखें वीडियो

भारतीय टीम पिछले तीन दिन से इंट्रास्क्वाड मैच खेल रही है और बीसीसीआई सोशल मीडिया के जरिये टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन व खेल की कुछ झलकियाँ दर्शकों तक पहुंचा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम इंडिया के अभ्यास के तीसरे दिन का वीडियो अपलोड किया, जिसमें सभी खिलाड़ी एक्शन में नजर आये। लेकिन वीडियो के अंत में ऋषभ पन्त ने शार्दुल ठाकुर को लेकर रवि शास्त्री को बताया कि वह मैदान से सीधा नेट्स की तरफ चला गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि इंट्रास्क्वाड मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया प्रदर्शन में ठहराव और लय पाने के लिए मैदान पर उतरी थी, जिसका वीडियो निचे जारी किया गया है।

इस वीडियो में हनुमा विहारी , रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा और मयंक अग्रवाल , बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर व आवेश खान एक्शन में दिखे। वीडियो के दौरान कोच रवि शास्त्री की नजरें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी हुई थी। वीडियो के अंत में ऋषभ पन्त ने कोच रवि शास्त्री को आवाज़ लगाते हुए बुलाया, तो उन्होंने पूछा क्या हुआ? जिसपर ऋषभ पन्त ने कहा शार्दुल ठाकुर को देखो। शार्दुल ठाकुर मैच खत्म होने के बाद मैदान से सीधा नेट्स की तरफ चले गए, जिसे देख ऋषभ पन्त और रवि शास्त्री समेत सभी खिलाड़ी चौंक गए।

इंग्लैंड में रन बनाने के लिए सेट होने के बाद लेट शॉट खेलना होगा: रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को सेट होने और लेट शॉट खेलने की जरूरत है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा, " आप कहते हैं कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको हमेशा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां पसंद हैं। इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहां अगर आप सेट होते हैं तो यह (पिच) बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आप जितने करीब से खेलते हैं, बाद में खेलते हैं, आपके लिए उतना ही अच्छा है। बल्लेबाज के तौर पर एक और चीज मुझे लगती है कि आप भले ही 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर 80 रन पर, आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो, क्योंकि एक गेंद पर आपके आउट होने का मौका बना रहता है।" 33 साल के रहाणे डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने डब्लयूटीसी में अब तक 17 टेस्ट मैचों में 1095 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था और टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। रहाणे ने कहा, " हमने दो सालों तक एक यूनिट के तौर पर खेला है। यही वजह है कि हम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचे हैं। यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है लेकिन जब से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई है तब से लेकर अभी तक टीम ने एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म किया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ओलंपिक से पहले इटली में ट्रेनिंग कर सकते हैं भारतीय एलीट मुक्केबाज

अगले महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारियों में जुटे भारतीय एलीट मुक्केबाज अगले सप्ताह से इटली में ट्रेनिंग कर सकते हैं। नेशनल टीम के साथ रह रहे एक मुक्केबाजी कोच ने आईएएनएस से कहा, " अगले सप्ताह से एक पखवाड़े से अधिक समय के लिए इतालवी के शहर असीसी में प्रशिक्षण का प्रस्ताव है। असीसी में बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में अच्छे स्पैरिंग पार्टनर हैं।" चार महिलाओं सहित नौ भारतीय मुक्केबाजों ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल किया है। हाल के दिनों में, कई यूरोपीय देशों ने भारत में कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण भारतीय एथलीटों को प्रवेश देने से मना कर दिया था। एक सीनियर कोच ने कहा, " इटली जाने वाले लगभग सभी मुक्केबाजों और कोचिंग स्टाफ को वीजा मिल गया है, इसलिए कोई समस्या नहीं होगी। हम भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।" पुरुष टीम पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में प्रशिक्षण ले रही है जबकि पुणे में आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटयूट में महिला शिविर है। पिछले महीने दुबई में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सिंग टीम ने दो गोल्ड समेत 15 मेडल जीते थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुशफिकुर और कैथरीन आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस को क्रमश: पुरुष और महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। मुशफिकुर ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले थे और टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आईसीसी वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मुशफिकुर की उच्च स्तर पर 15 साल के बाद भी रन बनाने की भूख बरकरार है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे मैच में 125 रन बनाकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।"

कैथरीन पुरुष और महिला मिलाकर स्कॉटलैंड की पहली क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी20 मैच खेले जिसमें 96 रन बनाए और पांच विकेट लिए। एक अन्य प्रतिनिधि रमीज राजा ने कहा, "कैथरीन का प्रदर्शन उस सीरीज में अच्छा रहा जहां उनकी टीम को हार मिली। वह मई महीने के लिए महिलाओं में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने की हकदार थीं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ग्राउंड्समैन का खुलासा- ऐसी होगी डब्ल्यूटीसी फाइनल की पिच

हैम्पशायर बाउल मैदान के मुख्य ग्राउंड्समैन ने सिमोन ली ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले की पिच में पेस और बाउंस होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 18 से 22 जून तक डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ली ने क्रिकइंफो से कहा, "निजी तौर पर मैं पिच में पेस, बाउंस और कैरी चाहता हूं। इंग्लैंड के मौसम में ज्यादातर समय हम ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान मौसम सही रहेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार हम पेस और हार्ड पिच तैयार कर सकेंगे।" उन्होंने कहा, "पिच में पेस होने से यह टेस्ट क्रिकेट को उत्साहित बनाता है। मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं और ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं जहां क्रिकेट को पसंद करने वाले हर एक गेंद का आनंद लें।" ली ने कहा, "अगर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कौशल का मुकाबला होगा तो मैडन ओवर उत्साहित करने वाला होगा। अगर हम पिच में पेस और बाउंस रखेंगे तो इससे खुशी होगी।" उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कहा कि मौसम सही रहने की उम्मीद है। पिच सूखी होगी जो स्पिनरों को भी मदद देगी। हम चाहते हैं कि कुछ रन बने और मैच लंबा चले।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia