खेल की 5 बड़ी खबरें: धोनी की अगुवाई में UAE रवाना हुई CSK और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नहीं होंगे क्वारंटीन!

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 के अपने अभियान पर निकल चुकी है और आरसीबी का दावा- इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स यूएई में नहीं होंगे क्वारंटीन।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL: धोनी की अगुवाई में UAE रवाना हुई CSK

तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 के अपने अभियान पर निकल चुकी है। शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने संयुक्त अरब अमीरात की उड़ान भरी। आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे। मुकाबले 19 सितंबर से होंगे। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें गुरुवार को ही यूएई पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी छह दिनों के क्वारनटीन अवधि को पूरा करने में जुट गए हैं। शुक्रवार को ने टि्वटर हैंडल से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी नजर आ रहे हैं। सीएसके ने लिखा- #Yellove on the move! (पीली जर्सी।।। अभियान पर निकली)। बाद में जुड़े रवींद्र जडेजा ने भी अपने टीम मेट्स के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट कीं।

IPL: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नहीं होंगे क्वारंटीन!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला का कहना है कि इस आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात में 6 दिनों के क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे पहले ही जैव सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं। बेंगलुरु की टीम में एरॉन फिंच और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल से पहले तीन टी20 और तीन वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में खेलेंगे। सीमित ओवरों के ये मैच इंग्लैंड में चार से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

CPL: नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सुनील नरेन का धमाका जारी है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की। TKR ने जमैका टालावाह्ज को 7 विकेट से मात दी। सुनील नरेन ने आईपीएल से पहले न सिर्फ अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है, बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छका रहे हैं। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मैच में उन्होंने जमैका टालावाह्ज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 53 (7 चौके, 2 छक्के) रन बनाए और इससे पहले एक विकेट भी चटकया। पारी की शुरुआत करने वाले नरेन ने सीपीएल के अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ उद्घाटन मैच में भी अर्धशतक (50) जमाया था और दो विकेट निकाले थे। वह लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द' मैच रहे।

'बीसीसीआई सदस्य को बनना चाहिए आईसीसी चेयरमैन'

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा है कि बोर्ड का कोई सदस्य ही आईसीसी का चेयरमैन बनना चाहिए। शशांक मनोहर ने एक जुलाई को आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इस समय डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। वर्मा ने बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को पत्र लिखा है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने मनोहर के रहते काफी नुकसान झेला है। इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है। वर्मा ने लिखा, "मेरी शीर्ष परिषद के सदस्यों से एक विनम्र अपील है कि आप बीसीसीआई में से किसी को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए क्यों नहीं चुनते हैं।" उन्होंने लिखा, "बीसीसीआई के पास अच्छे क्रिकेट प्रशासक हैं जिन्होंने बीसीसीआई में अपने कार्यकाल के दौरान अच्छा काम किया है, और राज्य संघों में भी। इस समय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते कुछ लोगों का कूलिंग ऑफ पीरियड चल रहा है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोलंबिया में फुटबाल दोबारा शुरू करने को मंजूरी

कोलंबिया की पेशेवर फुटबाल प्रतियोगिताओं को दोबारा से शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में करीब पांच महीने से फुटबाल गतिविधियां रूकी हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री फर्नांडो रुइज ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर इस फैसले की पुष्टि की। रुइज ने हालांकि पुरुष और महिला राष्ट्रीय लीगों की वापसी की तारीख तय नहीं की है। रुइज ने कहा, " मैंने अभी-अभी प्रशासनिक अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं, जोकि इसकी शुरूआत करता है। गृह और खेल मंत्रियों के हस्ताक्षर के साथ देश में प्रशिक्षण और फुटबॉल प्रतियोगिताओं की शुरूआत हो गई है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia