खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना की चपेट में आई हंगरी की तैराक और मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष की हुई मौत 

इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और हॉकी इंडिया ने कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं और राजस्थान रॉयल्स के सीईओ ने कहा कि मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल भी अच्छा होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एआईएफएफ और हॉकी इंडिया ने कोरोना से लड़ाई में दिए 25-25 लाख

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और हॉकी इंडिया कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए आगे आया है। एआईएफएफ और हॉकी इंडिया ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये का योगदान दिया है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, देशवासियों के प्यार और समर्थन ने हमेशा से हमें प्रेरित किया है और अब हमारा कुछ फर्ज बनता है कि संकट के इस मुश्किल समय में हम भी देश की मदद करें, जो भी हम कर सकते हैं।

वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है। हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है।

कोरोना की चपेट में हंगरी की तैराक कापस

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हंगरी की महिला तैराक बोगलार्का कापस कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। कापस ने अपने फेसबुक पेज पर खुद इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कापस को अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के लिए उनका दो टेस्ट नेगेटिव आना जरूरी था। हालांकि उनका पहला टेस्ट नेगेटिव आया जबकि दूसरे टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। 26 साल की तैराक ने कहा, "मैं इस समय घर में दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन हूं। मैं अपार्टमेंट नहीं छोड़ सकती। फिलहाल मैं किसी भी तरह का लक्षण नहीं महसूस कर रही हूं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोविड-19 : मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष की मौत

फ्रांस के फुटबाल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। क्लब ने बताया कि डियोफ 68 साल के थे और 2005 से 2009 तक क्लब के अध्यक्ष रहे थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान क्लब दो बार लीग 1 में दूसरे स्थान पर रही थी और दो बार फ्रेंच कप के फाइनल में पहुंची थी। क्लब ने ट्विटर पर लिखा, "पेप हमेशा मार्सेली के दिल में क्ल्ब के महान शिल्पकार के रूप में रहेंगे।" लीग दे फुटबाल प्रोफेशनल (एलएफपी) ने कहा, "पत्रकार, एजेंट, मार्सेली के अध्यक्ष पेप ने अपनी पूरी जिंदगी फुटबाल के लिए समर्पित कर दी।" फ्रांस और लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर डजीब्रिल ने कहा, "आज फ्रांस फुटबाल ने एक महान इंसान को खो दिया। मैं आज बेहद दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

राजस्थान रॉयल्स का ऐलान! भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे IPL को तैयार

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी अच्छा होगा। उन्होंने इसके साथ ही खुलासा किया कि इस टी20 लीग के भाग्य का फैसला 15 अप्रैल से पहले किए जाने की संभावना नहीं है। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस धनाढ्य लीग को लेकर अभी तक फैसला नहीं किया है, जिसे कोविड-19 महामारी और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर लगी पाबंदी को देखते हुए कम से कम 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ओलंपिक चैंपियन बनने तक हार नहीं मानूंगी : मैरी कॉम

छह बार की विश्व चैंपियन भारत की अनुभवी महिला मुक्के बाज एमसी मैरी कॉम ने बुधवार को कहा कि ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना उनका सपना है और जब तक वह अपने इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेती तब तक अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखेंगी। मैरी कॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 51 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वहीं, रियो ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई करने से चूक गई थी। उन्होंने पिछले महीने ही जॉर्डन में संपन्न एशिया ओसिनिया बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर में टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था, जिसे कोरोनावायरस के कारण अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia