ICC T20 World Cup 2022: फिर होगा भारत-पाक का महामुकाबला, इस दिन भिड़ेंगे दोनों देश, जारी हुआ वर्ल्‍ड कप का कार्यक्रम

भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआती 6 दिन यानी 16 से 21 अक्‍टूबर तक टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें, भारत और पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट के ग्रुप 2 में एकसाथ रखा है और इसके अलावा इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका व बांग्‍लादेश को जगह मिली है।

भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआती 6 दिन यानी 16 से 21 अक्‍टूबर तक टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 22 अक्‍टूबर से सुपर 12 चरण के मुकाबले खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्‍ड कप का आठवां संस्‍करण 16 अक्‍टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के मैच कुल सात स्‍थानों एडिलेड, ब्रिस्‍बेन, जिलॉन्‍ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सुपर-12 राउंड को दो ग्रुपों में बाटा गया है। ग्रुप-1 में इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान को जगह मिली है। वहीं भारत, पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश का ग्रुप-2 में जगह मिली है। दोनों ग्रुप में दो-दो टीमें और जुड़ेंगी। यानी सुपर 12 में चार टीमों को प्रवेश मिलेगा, जो कि पहले राउंड में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर होगा। बहरहाल, सुपर 12 का उद्घाटन मैच गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच 22 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्‍सा लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे।

भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्‍तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच ग्रुप एक के उपविजेता के साथ 27 अक्टूबर को खेलेगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को भारत को अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इसके बाद 2 नवंबर को एडिलेड के ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। आखिरी ग्रुप चरण में उसका मुकाबला 6 नवंबर को एमसीजी में ग्रुप बी की विजेता टीम से होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। वहीं, 13 नवंबर को मेलबर्न में इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia