खेल की 5 बड़ी खबरें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए ये भारतीय खिलाड़ी नामित और पुणे वनडे सीरीज में दर्शकों की 'नो एंट्री'

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है और भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी, हालांकि तीनों मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित हुए अश्विन, रूट और मेयर्स

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फरवरी महीने के पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के नामितों की घोषणा की। महिलाओं में इंग्लैंड की टेमी ब्यूमोंट, न्यूजीलैंड की ब्रूक हालीडे और इंग्लैंड की नताली स्काइवर को इसके लिए नामित किया गया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 106 रन बनाए जबकि तीसरे टेस्ट में उन्होंने अपने करियर में 400 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। अश्विन तीन टेस्टों में 176 रन बना चुके हैं और उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। रूट ने भी भारत के खिलाफ ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में 333 रन बनाए और छह विकेट झटके। रूट ने पहले टेस्ट में 218 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम ने भारत को हराया था।

मेयर्स ने अपने पदार्पण टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच विजयी 210 रन बनाए थे और पहले टेस्ट में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी तीन मुकाबलों में अर्धशतक जड़े और टीम को सीरीज में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने इस सीरीज में 231 रन बनाए। हालीडे ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और सीरीज में 110 रन बनाए तथा दो विकेट लिए। स्काइवर ने सीरीज में 96 रन बनाए और पांच विकेट लिए। स्काइवर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं।

पुणे में वनडे सीरीज के दौरान दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी और इस सीरीज के आयोजन के लिए महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि तीनों मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे। लेकिन महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इन मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है। यह फैसला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विकास काकातकर की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के गवनिर्ंग काउंसिल के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। एमसीए ने कहा, " मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए इन मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित कराने को मंजूरी दी गई है।" भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फोलोअर पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फोलोअर पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली इसके साथ ही 100 मिलियन फोलोअर पाने वाले क्लब में जुवेंतस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, अर्जेटीना के फॉरवर्ड लियोनल मेसी, हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन, अमेरिकी गायक बियोंस और अरियाना ग्रांडे के साथ शामिल हो गए हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फोलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस सूची में रोनाल्डो 265 मिलियन फोलोअर्स के साथ पहले, बार्सिलोना के कप्तान मेसी 186 मिलियन फोलोअर के साथ दूसरे और ब्राजील के नेमार 147 मिलियन फोलोअर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। क्रिकेटरों की बात करें तो कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में तीन गुणा ज्यादा फोलो किए जाते हैं। धोनी 30.4 मिलियन फोलोअर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम के अलावा कोहली के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी फोलोअर हैं।

वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं बुमराह, जाने क्यों?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 से सीरीज से आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट मैच के बाद बुमराह निजी कारणों का हवाला देकर चौथे टेस्ट से हट गए थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अब वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 23 मार्च से वनडे सीरीज शुरु होनी है। बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास नए खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर रहेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है या इसे ड्रॉ करा लेता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा।

विदेशी कोचों के साथ मुकाबला कर सकते हैं भारतीय कोच : खालिद जमील

खालिद जमील ने 2017 के आई-लीग सीजन में कोच के रूप में आइजोल एफसी टीम की कमान संभाली थी। यह एक ऐसी टीम थी, जिसे लेकर पिछले सीजन में ऐसा माने जाने लगा था कि वह रेलिगेट हो सकती है, लेकिन गोवा टीम के हटने के कारण वह लीग में बरकरार थी। आइजोल एफसी ने बाद में जमील के मार्गदर्शन में इतिहास रचा और वह आई-लीग चैंपियनशिप को जीतने वाली पूर्वोत्तर की पहली टीम बनी। जमील इस समय हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के मुख्य कोच हैं। वह आईएसएल में पहले भारतीय मुख्य कोच हैं। एएफसी प्रो लाइसेंस होल्डर कोच जमील के मार्गदर्शन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी आईएसएल के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंची है। नॉर्थईस्ट युनाइटेड आईएसएल में दूसरी बार नॉकआउट में पहुंच जाएगी। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। सेमीफाइनल में अब नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के साथ होगा। जमील ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसी टीमों के भी कोच रह चुके हैं, लेकिन वह नॉर्थईस्ट की टीमों के साथ अधिक सफल होते हुए दिखाई दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia