क्रिकेट विश्वकप 2019: 15 अप्रैल को होगा टीम का ऐलान, जानिए कब और किसके साथ खेलेगा भारत अपना पहला मैच 

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की जगह तय है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें उम्मीद होगी कि चयनकर्ता उनपर भरोसा जताएं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 मई से शुरु होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के लिए मुंबई में 15 अप्रैल को एक बैठक करके एम.एस.के प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय चयनकर्ता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन करेंगे। बता दें कि विश्व कप के लिए सभी देशों को अपनी टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट भेजने के लिए 23 अप्रैल अखिरी तिथि है। चयनकर्ता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि टीम का चयन करने के पहले चयनकर्ता थोड़ा इंतजार करना चाहते थे और मौजूदा आईपीएल ने उन्हें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी फॉर्म को भांपने का मौका भी दिया।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "चयनकर्ता समय लेकर अपना काम करना चाहते थे क्योंकि विश्व कप के लिए टीम का चयन करने के लिए उनके पास 23 अप्रैल तक का समय है। आईपीएल जारी है ओर इससे हमेशा खिलाडियों के प्रदर्शन को देखने का मौका मिलता है।"

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की जगह तय है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें उम्मीद होगी कि चयनकर्ता उनपर भरोसा जताए। टीम में नंबर-4 को लेकर बहुत माथापच्ची हो रही है और चयनकार्ता ऋषभ पंत एवं अंबाती रायडू पर भरोसा जता सकते हैं।

अपने पिछले मैचों में विजय शंकर ने भी दमदार प्रदर्शन किया है और हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उन्हें भी टीम में जगह दी जा सकती है। टीम में चौथे गेंदबाज की जगह भी खाली है और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे नवदीप सैनी भी चयनकर्ताओं की नजर में होंगे।

हालांकि टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करने से पहले कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री से भी पूछा जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia