कटक वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी पटखनी, विराट, रोहित और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

भारत-वेस्टइंडीज के बीच में कटक में तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-वेस्टइंडीज के बीच में कटक में तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज को पटखनी दी है और इसी से साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई। रोहित 63 गेंदों में 53, जबकि राहुल 89 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (7), ऋषभ पंत (7) और केदार जाधव (9) के रूप में लगातार विकेट गंवा दिए। भारत ने अपने 5 विकेट 228 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पारी को संभाला। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39, जबकि शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए।


इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरुआत भी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (21) और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 57 रन बनाए। इसके बाद शिमरॉन हेटयमार और रोस्टन चेज के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। चेज 38, जबकि हेटयमार 37 रन बनाकर आउट हुए।

पूरन 64 गेंदों में 13 बाउंड्री की दद से 89 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पोलार्ड ने खेल को संभाला और 51 बॉल में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन जड़े। टीम इंडिया की ओर से नवदीप सैनी को 2 विकेट लिए। नवदीप के अलावा मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Dec 2019, 9:58 PM