खेल की खबरें: श्रीलंका को हराकर भारत 7वीं बार बना महिला एशिया कप चैंपियन और लंका प्रीमियर लीग इस दिन से होगी शुरू

भारत ने श्रीलंका को शनिवार को फाइनल में आठ विकेट से हराकर सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया और लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का स्थगित तीसरा सीजन छह से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें- कोलंबो, जाफना, कैंडी, गाले और दांबुला ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत सातवीं बार बना महिला एशिया कप चैंपियन

रेणुका सिंह (पांच रन पर तीन विकेट ) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को शनिवार को फाइनल में 69 गेंद शेष रहते आठ विकेट से पीटकर सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया। भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद 8.3 ओवर में दो विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नाबाद रहीं। मंधाना ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। शेफाली वर्मा ने पांच और जेमिमा रॉड्रिग्स ने दो रन बनाये। खतरनाक गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह इस फाइनल की 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गई। दीप्ति शर्मा को 94 रन बनाने और 13 विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला।

अपना आठवां फाइनल खेल रहे भारत ने इससे पहले श्रीलंका को शुरूआती चार एशिया कप में हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी जीत के बाद मैदान की तरफ दौड़ रही हैं और क्यों नहीं, आखिर भारत ने सातवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। सबसे अच्छी बात यह रही कि जीत दर्ज करते समय कप्तान और उपकप्तान क्रीज पर एक साथ थी और उन्होंने गले मिलकर इस खुशी के पल को चार चांद लगा दिए। श्रीलंका ने बल्ले के साथ निराश किया और उनके पास मैच जीतने का कोई मौका नहीं था। भारत ने 69 गेंदें शेष रहते 66 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसका फैसला सही नहीं रहा। दोनों ओपनरों के रन आउट होने के बाद श्रीलंका की टीम संभल नहीं सकी। उसके विकेट बराबर गिरते रहे और 32 रन तक उसकी आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थीं। इनोका रनावीरा ने 22 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर टीम को 50 रन के अंदर आल आउट होने की शमिर्ंदगी से बचाया। रेणुका के तीन विकेट के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने सिलहट स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया। सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में मिले समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया और पूरी टीम ने सिलहट स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

खिताबी जीत का श्रेय गेंदबाजों को : हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सातवीं बार महिला एशिया कप खिताब जीतने के बाद कहा कि फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने पिच के मिजाज को सही पढ़ा और उसके हिसाब से फील्डरों को लगाया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए। हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फील्डिंग बढ़िया रही। आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फील्डर को लगाना होता है। हमने ऐसा ही किया और इसका हमें लाभ मिला। हम स्कोरबोर्ड को देखे बिना अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।"

महिला एशिया कप विजेता भारतीय टीम को इस जीत के लिए 20,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया। खतरनाक गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह इस फाइनल की 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गई। रेणुका ने मैच के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी। मैंने कोच के साथ मेहनत की। मैंने चीजों को सरल रखा और कुछ नया करने का प्रयास नहीं किया। पूरी टीम ने मेरा साथ दिया।" अपनी टीम की हार से निराश श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा, "हमारी टीम के लिए आज कठिन दिन था। फाइनल में हमने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं निराश हूं। अगले साल टी20 विश्व कप है और हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा। मैं अपने गेंदबाजों से प्रसन्न हूं। हमारे पास कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।"

हम भारत-पाक मुकाबले का महत्व जानते हैं, बार-बार बात करने का कोई फायदा नहीं: रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह भारत -पाकिस्तान क्रिकेट मैच का महत्व जानते हैं और इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट की दुनिया में पैदा की जा रही 'हाइप' पर लगातार बात कर खुद को और अपनी टीम को अनावश्यक दबाव में नहीं डालेंगे। भारत टी20 विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में सुपर 12 का मुकाबला खेलेगा और उससे पिछले वर्ष यूएई में हुए टी20 विश्व कप में मिली 10 विकेट की हार का बदला चुकाना चाहेगा लेकिन रोहित ने कहा कि इस बारे में बात करने का और खुद को दबाव में डालने का कोई फायदा नहीं है।

रोहित ने विश्व कप शुरू होने की पूर्वसंध्या पर कप्तानों की बातचीत के दौरान कहा, "(पाकिस्तान कप्तान) बाबर आजम बिलकुल सही हैं। हम मैच के महत्व को समझते हैं लेकिन हर बार इस पर बात करने और खुद पर दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं है।" पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कथित रूप से कमजोर गेंदबाजी को लेकर उन्हें कितना विश्वास है, रोहित ने कहा कि उनका ध्यान उन संसाधनों पर केंद्रित है जो इस समय उनके पास हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, "चोट खेल का अभिन्न हिस्सा है। इस बारे में, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।" रोहित ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर तथा आलराउंडर रवींद्र जडेजा की सेवाओं से चूकने की बहस में जाने से इंकार कर दिया, जो चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

रोहित 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि खेल इतना बदल चुका है कि कई बार उन्हें भी आश्चर्य होता है। कप्तान ने कहा, "मेरा मतलब है कि 2007 के बाद से लम्बा सफर गुजर चुका है। जब मुझे विश्व कप के लिए चुना गया था तब मैंने खुद से और टीम से कोई उम्मीद नहीं की थी। मैं केवल टूर्नामेंट का आनंद लेना चाहता था, टूर्नामेंट खेलना चाहता था क्योंकि यह मेरा पहला विश्व कप था। मुझे कोई समझ नहीं थी कि विश्व कप का हिस्सा होना क्या होता है और यह कितना बड़ा होता है जब तक हमने विश्व कप नहीं जीत लिया।" उन्होंने कहा, "तब से अब तक काफी लम्बा सफर गुजर चुका है। तब से खेल काफी बदल चुका है। आप देख सकते हैं कि 2007 के मुकाबले क्रिकेट अब कैसे खेला जाता है। तह 140, 150 का स्कोर अच्छा स्कोर माना जाता था लेकिन अब टीमें इसे 14-15 ओवर में बनाने की कोशिशें करती हैं।"

लंका प्रीमियर लीग अब 6 दिसंबर से होगी शुरू

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का स्थगित तीसरा सीजन छह से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें- कोलंबो, जाफना, कैंडी, गाले और दांबुला ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। मैच देश भर में तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। कोलंबो के खेतारामा में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के बैकएंड के साथ पल्लेकेले जाने से पहले, सोरियावेवा (हंबनतोता) में एक्शन शुरू होगा । ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, "प्रारूप दूसरे सीजन के समान है, जिसमें प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन चरण में दो बार खेलेंगी, जिसके बाद पांच में से चार टीमें क्वालिफायर में जाएंगी, जो आईपीएल के अंतिम अनुक्रम के अनुसार खेला जाएगा।" रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, "फाइनल के लिए सीधा क्वालीफायर होगा जो पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा, इससे पहले कि टीमें तीन और चार एक एलिमिनेटर खेलती हैं। एक दूसरा एलिमिनेटर फिर दूसरे फाइनलिस्ट का निर्धारण करेगा।"

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "टूर्नामेंट एमआरआईसीएस, हंबनतोता में खेले जाने वाले मैचों के साथ शुरू होगा और फिर पहले दौर के आखिरी चरण में खेलने के लिए आरपीआईसीएस, कोलंबो में स्थानांतरित होने से पहले पीकेआईसीएस, कैंडी में स्थानांतरित हो जाएगा। टूर्नामेंट के मैच, जिसमें एलिमिनेटर राउंड और फाइनल शामिल हैं।" टूर्नामेंट का शुरूआती मैच मौजूदा चैंपियन जाफना और 2021 सीजन की उपविजेता टीम गाले के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को देश में आर्थिक स्थिति के कारण स्थगित करना पड़ा था।

टी20 विश्व कप का बिगुल बजा, एक साथ आये 16 कप्तान

टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों के कप्तानों के पारम्परिक 'कप्तानों के दिन' एक साथ आने के साथ विश्व कप का बिगुल बज चुका है। दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें लगभग एक महीने तक होने वाले क्रिकेट एक्शन पर लगी रहेंगी। प्रतियोगिता के पहले दिन श्रीलंका का मुकाबला पहले राउंड के ग्रुप ए में नामीबिया से और संयुक्त अरब अमीरात का मुकाबला हॉलैंड से होगा। टूर्नामेंट में 28 दिनों में 45 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 13 नवम्बर को मेलबोर्न में होगा जहां चैंपियन का फैसला होगा। 2014 में ट्रॉफी जीतने वाला श्रीलंका हाल में यूएई में एशिया कप की अपनी सफलता से उत्साहित होगा। टीम की नजरें सुपर 12 में जगह बनाने पर लगी होंगी ताकि वह फिर विश्व खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सके।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम विश्वास से भरे हुए हैं। यहां मौसम अच्छा है। हमारा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर केंद्रित है। टी20 में यह दिन विशेष पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि बेहतर टीम जीत हासिल करेगी।" रविवार को श्रीलंका के प्रतिद्वंद्वी नामीबिया ने पिछले साल अपने पदार्पण में विश्व कप के सुपर 12 में जगह बनाकर अपना प्रभाव छोड़ा था। इस बार भी वे कुछ वैसा ही असर छोड़ना चाहेंगे। आरोन फिंच की कप्तानी वाली मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पिछली खिताबी सफलता को दोहराने के लिए बेताब होगी। उसका सुपर 12 में पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia