खेल की 5 बड़ी खबरें: T20 सीरीज सील करने उतरेगी टीम इंडिया और अब USA से क्रिकेट खेलेंगे कोरी एंडरसन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा और कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है। वह अब अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

Ind vs Aus: सिडनी में दूसरा टी-20 कल

पहले टी-20 मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। इस मैदान पर वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले गए थे और दोनों मैचों में आस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुए भारत को हार सौंपी थी। एक बार फिर एससीजी की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद देखी जा सकती है और पूरी उम्मीद है कि यहां होने वाले आखिरी के दो टी-20 मैचों में भी स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर देखने को मिलें।

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में नाथन लियोन शामिल

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए कैमरून ग्रीन के स्थान पर नाथन लियोन को टीम में शामिल किया है। कैमरून ग्रीन को इंडिया-ए के साथ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम से जुड़ने के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। नाथन लियोन का टी-20 टीम में शामिल किया जाना हैरानी भरा फैसला है, क्योंकि उन्हें टी-20 विशेषज्ञ नहीं समझा जाता। वह इस प्रारुप में सिर्फ दो मैच ही खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 में खेला था।

न्यूजीलैंड से नहीं अब USA से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है। वह अब अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। 29 साल के एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। वह अमेरिका में मेजर लीग टी-20 क्रिकेट से शुरुआत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। एंडरसन की मंगेतर अमेरिका की हैं और उनका नाम मैरी शामबर्गर है और उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच अधिकतर समय टेक्सस में ही बिताया है जहां उनकी मंगेतर रहती हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की मंशा वनडे टीम का दर्जा पाने की है और इसलिए वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय क्रिकेटरों को शामिल करने की कोशिश कर रही है।

कोच, अंपायरों और अधिकारियों के लिए आनलाइन वर्कशॉप का आयोजन

एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने भारतीय हॉकी कोच, अंपायर और तकनीकी अधिकारियों के लिए इस महीने एक आनलाइन वर्कशॉप का आयोजन करने की घोषणा की है। एएचएफ इससे पहले, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में भी इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया था। शनिवार से शुरू होने वाले एचएफ आनलाइन एजुकेशन वर्कशॉप में करीब 12 से 30 कोचों का एक समूह, अंपायर और तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। इस ऑनलाइन एजुकेशन कार्यशाला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक कार्यशाला में 3-4 घंटे का सत्र होगा। हॉकी इंडिया के लिए विशेष रूप से आयोजित ऑनलाइन कार्यशालाओं के साथ, एएचएफ दिसंबर में सभी एशियाई हॉकी खेलने वाले देशों के लिए ऑनलाइन शिक्षा कार्यशालाओं का एक और सेशन आयोजित करेगा। हॉकी इंडिया ने प्रत्येक एजुकेशन वर्कशोप के लिए अधिकतम छह उम्मीदवार चुने हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोरोना टेस्ट निगेटिव, रविवार को होगा पहला वनडे

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच स्थगित होने के बाद किए उनकी पूरी टीम के कोविड-19 का टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है। दक्षिण अफ्रीका टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पहला वनडे शुक्रवार से रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब जबकि पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है तो पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा। सीएसए ने शनिवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस बात को बता कर काफी खुश है कि उसकी पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोल्कस बोलैंड पार्क पर शुरू होगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */