IPL 2019: पंजाब से पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी मुंबई, वानखेड़े में मुकाबला आज  

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आज का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के 12वें सीजन के अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हारने के बाद कप्तान आश्विन की पंजाब टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना 7वां मैच खेलेगी। घरेलू मैदान पर खेले गए अपने पिछले तीनों मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की थी। दोनों ही टीम इस सीजन में अब तक बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं। आज के मैच में पंजाब और मुंबई अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेंगी।

पॉइंट्स की बात के जाए तो हैदराबाद को हराने के बाद पंजाब टीम लिस्ट में तीसरे स्थान पर है तो वहीं मुंबई की टीम इस समय पांचवें स्थान पर बनी हुई है। घरेलू मैदान पर मुंबई का प्रदर्शन लगभग हर बार अच्छा ही रहा है, जिस वजह से आज के मैच में मुंबई के जीतने की उम्मीदें ज्यादा हैं।

कप्तान रोहित की अगुवाई वाली मुंबई टीम के बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है। सिर्फ हार्दिक पांड्या ही अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखा पाए हैं। वह अंत में आकर पारी में तेजी से रन बनाते हैं और टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर रहे हैं। इस मैच में हार्दिक की कोशिश इसी तरह के प्रदर्शन की होगी।

वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है। हालांकि इस बात को ध्यान रखना होगा कि पंजाब ने जिस तरह की स्थिति-चेन्नई और पंजाब में बल्लेबाजी की है वह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं थीं।

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आज का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी।

ये हैं दोनों टीम

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia