आईपीएल2019: पंजाब से टकराएगी हैदराबाद, मुकाबला आज 

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज का ये मैच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के 12वें सीजन का 22वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। अब तक खेले गए अपने कुल पांच मैचों में दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। बीते शनिवार को खेले गए अपने मैचों में दोनों ही टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

कप्तान रोहित शर्मा के मुंबई टीम के साथ खेले गए अपने पिछले मैच में हैदराबाद टीम का मध्यक्रम अचानक गड़बड़ा गया था, जिसकी वजह से टीम लगभग 18 ओवरों में महज 96 रन पर ढेर गई थी। मुंबई ने हैदराबाद को 137 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन हैदराबाद यह मैच 40 रनों से हार गयी थी।

वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पॉइंट्स की बात की जाए तो दोनों ही टीम फिलहाल बराबरी पर चल रही हैं। हैदराबाद अपने बेहतर रन रेट के साथ लिस्ट में अच्छी स्थिति में है।

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शुरूआती मैचों में धुएंदार बल्लेबाजी करके हैदराबाद टीम को शानदार जीत दिलाई थी। लेकिन पिछले 2 मैचों में यह जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसकी वजह से टीम को मैच हारना पड़ा। मुंबई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद को आखिर के पांच ओवरों में 5 विकेट रहते जीत के लिए 53 रन बनाने थे, लेकिन मुंबई के नए गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने छह विकेट लेकर हैदराबाद को मुश्किल में डाल दिया और मुंबई मैच जीत गयी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज का ये मैच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी की जाएगी।

ये हैं दोनों टीम

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम करन, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान, अंकित राजपूत, एम आश्विन, प्रभ सिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , डेविड वार्नर, जोनी बेयरस्टो, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा, साकिब-उल-हसन, युसूफ पठान, विजय शंकर , राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज नदीम।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */