आश्विन की अजीबो-गरीब गेंदबाजी देखकर बल्लेबाज के उड़े होश, वीडियो वायरल

अश्विन ने ओवर की पांचवीं गेंद करते हुए अधूरे एक्शन के साथ गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया। मैच के दौरान इस बोल पर आश्विन ने बाएं पैर के साथ रन अप खत्म किया और बगैर दूसरा हाथ हिलाए एक हाथ से गेंद फेंक दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन मैच के दौरान कोई न कोई ऐसा काम कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है। आईपीएल 2019 टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मंकडिंग नियम के तहत आउट करने के बाद आलोचना झेलने वाले आश्विन एक बार फिर से अपनी विविधता को लेकर चर्चा में हैं।

दरअसल तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान अश्विन एक हाथ से गेंदबाजी करते नजर आए। दिन्ग्दुल ड्रैगन्स और चेपक सुपर जाइल्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच के आखिरी ओवर में चेपक सुपर गिलीज को जीत के लिए दो गेंदों में 17 रन की जरूरत थी।

अश्विन इस मैच का आखिरी ओवर कर रहे थे। इसी बीच हमेशा की तरह कुछ अलग करते हुए अश्विन ने ओवर की पांचवीं गेंद करते हुए अधूरे एक्शन के साथ गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया। मैच के दौरान इस बोल पर आश्विन ने बाएं पैर के साथ रन अप खत्म किया और बगैर दूसरा हाथ हिलाए एक हाथ से गेंद फेंक दी। आश्विन का यह अंदाज एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।


बता दें कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए आश्विन ने राजस्थान के खिलाफ मैच में टीम के बल्लेबाज जोस बटलर को चतुराई के साथ मंकडिंग नियम के तहत रन आउट किया था। हालांकि इसके बाद बटलर और आश्विन के बीच काफी कहासुनी हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia