खेल की 5 बड़ी खबरें: वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी जर्सी को दान करेंगे निकोल्स और रोहित इस बात को लेकर हैं बेचैन

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट गेंद को हिट करने को बुरी तरह से मिस कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने क्रिकेट विश्व कप (2019) के फाइनल में पहनी जर्सी को कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

गेंद को हिट करने को अब और इंतजार नहीं कर सकता :रोहित

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट गेंद को हिट करने को बुरी तरह से मिस कर रहे हैं। वो इंतजार कर रहे हैं कि यह लॉकडाउन कब खत्म हो और वह बाहर निकलकर फिर से क्रिकेट खेलें। रोहित ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "काश मेरे पास घर के अंदर क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त जगह होती। लेकिन दुर्भाग्य से मुंबई में यह जगह बहुत ही एकांत में है और आपको अपने अपार्टमेंट में रहना होगा। हम उन लोगों की तरह भाग्यशाली नहीं हैं, जहां आपके पास खेलने के लिए अपनी जगह है।"उन्होंने कहा, " मैं जो कुछ भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं, उसे करने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है, जल्द ही जिम खुलेंगे और मैं वहां जा सकता हूं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी जर्सी को करेंगे दान: निकोल्स

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने क्रिकेट विश्व कप (2019) के फाइनल में पहनी जर्सी को कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है। निकोल्स इस जर्सी को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) न्यूजीलैंड को दान करेंगे।यूनिसेफ ने ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में इस्तेमाल की गई जर्सी को दान देने का फैसला किया है जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर होंगे। न्यूजीलैंड में परिवारों को खाना खिलाने वाले एक भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा। अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते है, तो दान करिए।’


अपना ऐतिहासिक पारी वाला बल्ला नीलाम करेंगे गिब्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए अपना ऐतिहासिक पारी वाला बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। गिब्स अपने उस ऐतिहासिक बल्ले को नीलाम करेंगे जिससे उन्होंने 2006 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया से मिले रिकॉर्ड 438 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था और मैच जीता था।46 साल के गिब्स ने 14 साल पहले 12 मार्च 2006 को रिकॉर्ड पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने उस रोमांचक मैच को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से अपने नाम किया था।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image

आस्ट्रेलिया में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगेगा प्रतिबंध

आस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संकट के बाद एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर आस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है। सरकार की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image

मैच फिक्सिंग मामले में संजीव चावला को मिली जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने मैच फिक्सिंग मामले में आरोपी संजीव चावला को जमानत दे दी है।हालांकि जमानत के साथ ही कोर्ट ने एक शर्त रखी है कि बिना अनुमति लिए वे देश से बाहर नहीं जा सकते।साल 2000 में क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए से जुड़े मैच फिक्सिंग मामलों में से एक में प्रमुख आरोपी बुकी संजीव चावला को फरवरी महीने में ही प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ 2013 में चार्जशीट फाइल की थी।2000 में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने कुल 6 आरोपी बनाए थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia