खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत दौरे से पहले खतरनाक फॉर्म में जो रूट! और प्लेन क्रैश में 4 फुटबॉलरों की मौत

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और ब्राजील में एक लोकल मैच से पहले विमान दुर्घटना में चार खिलाड़ी और ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमास के प्रेसिडेंट की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रूट

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने इस मामले में केविन पीटरसन और डेविड गॉवर को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने रविवार को यहां गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 186 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 180 पारियों में अब तक 8,238 रन बनाए हैं और अब वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक टॉप पर हैं। कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं। उनके बाद ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 8,900 रन हैं। एलेक स्टीवर्ट 8,463 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रूट के बाद अब गॉवर (8,231 रन) और पीटरसन (8,181 रन) हैं। विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन है। सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289 रन) और राहुल द्रविड़ (13,288 रन) हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अश्विन ने कहा- हमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई

अनुभवी भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि हाल में आस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में उन्हें मेजबान टीम के खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूटयूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, " सिडनी पहुंचने के बाद उन्होंने हमें कड़े प्रतिबंधों के साथ बंद कर दिया। सिडनी में एक अनोखी घटना हुई। ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही बायोबबल में थे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में थे, तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लिफ्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।" उन्होंने कहा, " वाकई, उस समय हमें यह बहुत बुरा लगा। हम एक ही बायो बबल में हैं। लेकिन आप लिफ्ट में बैठ जाते हैं और आप एक ही बबल में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिफ्ट साझा नहीं कर सकते। हमारे लिए इसे पचाना बहुत मुश्किल था।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएसन के प्रमुख चुने गए ग्रीनबर्ग

आस्ट्रेलिय के नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) के पूर्व बॉस टॉड ग्रीनबर्ग को आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएसन (एसीए) का सीईओ चुना गया है। समाचार पत्र सिडनी मार्निग हेराल्ड के मुताबिक सोमवार को आयोजित एसीए की बोर्ड मीटिंग में ग्रीनबर्ग की नियुक्ति पर अंतिम फैसला हुआ। बीते साल केविन राबर्ट्स के क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद ग्रीनबर्ग के इस पद पर आने की चर्चा चल रही थी। 50 साल के ग्रीनबर्ग ने एआरएल में चार साल बिताने के बाद बी ते साल अप्रैल में इस्तीफा दिया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ब्राजील में प्लेन क्रैश में फुटबॉल के 4 खिलाड़ियों की मौत

ब्राजील में एक लोकल मैच से पहले विमान दुर्घटना में चार खिलाड़ी और ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमास के प्रेसिडेंट की मौत हो गई। यह घटना रविवार को हुई। क्लब ने एक बयान में कहा, क्लब के प्रेसिडेंट लुकास मीरा और चार खिलाड़ी -- लुकास प्रैक्सिडेस, गुइलहेम नोए, रानूल और मार्कस मोलिनारी की रविवार को तब मौत हो गई, जब ब्राजील के उत्तरी शहर पलमास के पास उनका विमान टोकेनटेंस एयरफील्ड पर टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के पायलट की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। विमान विला नोवा के खिलाफ सोमवार को खेले जाने वाले कोपा वर्डे मैच के लिए लगभग 800 किमी दूर, गोयनिया शहर के लिए उड़ान भर रहा था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये खिलाड़ी और क्लब के प्रेसिडेंट टीम से अलग यात्रा कर रहे थे, क्योंकि वे कोविड-19 परीक्षण में पहले पॉजिटिव पाए गए थे और क्वारंटीन में थे। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान दो इंजन वाला बैरॉन मॉडल विमान था, जिसमें दुर्घटना के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पांच साल पहले कोलंबिया में इसी तरह की विमान दुर्घटना में 19 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत की यू-16 टीम ने दोस्ताना फुटबाल मैच में यूएई को 1-0 से हराया

भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने एक दोस्ताना मैच में यूएई को 1-0 से हरा दिया। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल सोहैल ने किया। यह गोल 79वें मिनट में हुआ और इसमें ताएसन सिंह का एसिस्ट रहा। सोहैल ने ताएसेन के क्रास पर यह गोल किया। रविवार को हुए इस मैच में सोहैल सुपर-सब के तौर पर मैदान पर उतरे थे। सोहैल ने अपने इस गोल को अपने साथियों को समर्पित किया। वह भारत के लिए पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। भारत के मुख्य कोच फर्नाडिस ने इस जीत पर खुशी जताई और कहा कि उनकी टीम ने यूएई से पिछले मैच में मिली हार से उबरते हुए यह शानदार जीत दर्ज की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia