खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सचिन का बड़ा फैसला और T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC की आपात योजना!

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मनाया और आईसीसी सीईसी बैठक में फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

47 साल के हुए क्रिकेट के 'भगवान' सचिन, लाखों लोगों ने दी बधाई

पूरे क्रिकेट जगत ने शुक्रवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनके 47वें जन्म दिन पर ढेरों बधाइयां दी हैं। सचिन हालांकि कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। सचिन को कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने बधाई दी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, "उस इंसान को जन्मदिन की बधाई जिसने कई लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। आपका दिन शानदार रहे पाजी।" भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने पूर्व साथी को बधाई देते हुए लिखा, "सचिन को जन्मदिन की बधाई। आपका जीवन स्वास्थ और खुशियों से भरा रहे। इसके अलावा युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों ने सचिन को जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें, सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं। सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोविड-19:T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC बना रही आपात योजना!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप करने वाली कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में 2023 तक बदलाव करने पर गुरुवार को सर्वसम्मति से सहमति जताई। सीईसी बैठक टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। आईसीसी सीईसी बैठक में फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। साथ ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।’

फोटो: आईसीसी
फोटो: आईसीसी

आईपीएल के लिए एशिया कप में बदलाव मंजूर नहीं करेंगे :PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने साफ कर दिया है कि बोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए एशियाई कप के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 13वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोरोनावायरस के कारण कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा तो वह करेंगे अन्यथा एशियाई कप का आयोजन यूएई में ही सितंबर में तय कर्याक्रम के अनुसार किया जाएगा। वसीम ने जीटीवी समाचार चैनल से कहा, "हमारा रुख एक दम साफ है। एशिया कप सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इसके न होने का एक ही कारण है और वो है स्वास्थ सुरक्षा का मुद्दा। अगर आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव किया जाता है तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जुलाई से पहले इंग्लैंड में कोई क्रिकेट नहीं :ईसीबी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। ईसीबी बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में गुरुवार को कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोविड-19 टेस्ट

मैदान पर ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में खेलने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों को कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। देश के खेल मंत्री इयोनट स्ट्रोए ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंत्री ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "किसी भी तरह की ट्रेनिंग या टूर्नामेंट बिना टेस्ट के शुरू नहीं होगा। इसलिए सभी ट्रेनिंग खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के टेस्ट से शुरू होगी और समय अनुसार इसे बारबार किया जाएगा।" मंत्री ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों और क्लब के मालिकों को खिलाड़ियों के टेस्ट के लिए वित्तीय प्रबंध करना होगा। खेल मंत्री के अनुसार रोमानिया के खिलाड़ियों में कोविड-19 का मामला नहीं है। खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि देश में टूर्नामेंट्स जून में शुरू हो जाने चाहिए लेकिन साथ ही कहा कि अभी एक निश्चित तारीख तय करना मुमकिन नहीं है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia