खेल की 5 बड़ी खबरें: इंग्लैंड महिला टीम से रिलीज हुए ये दो खिलाड़ी और 'द हंड्रेड' से हटे वॉर्नर-स्टोइनिस

इंग्लैंड महिला टीम ने साराह ग्लेन और फ्रेया डेविस को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले 17 सदस्यीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस स्टोयनिस द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

साराह और डेविस को इंग्लैंड टेस्ट टीम से किया गया रिलीज

इंग्लैंड महिला टीम ने साराह ग्लेन और फ्रेया डेविस को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले 17 सदस्यीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑलराउंडर साराह और तेज गेंदबाज डेविस अब रेचल हिहोए फ्लिंट ट्रॉफी के चौथे राउंड में क्रमश: सेंट्रल स्पार्क्‍स और साउथ ईस्ट स्टार्स के लिए खेल सकती हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, "साराह और डेविस को इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और दोनों खिलाफ अब वनडे सीरीज की तैयारियों को देखते हुए अपनी क्षेत्रीय टीम के लिए खेलेंगी।" इंग्लैंड और भारत के बीच ब्रिस्टल में 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच 2014 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया ब्रेक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निलंबित होने के बाद सभी तरह के क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है। रॉबिंसन को उनके पुराने विवादित ट्विट्स के कारण निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह ससेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद रॉबिंसन को निलंबित किया था। इसके बावजूद वह काउंटी की टीम ससेक्स के लिए खेल सकते हैं। हालांकि क्लब ने बयान जारी कर कि रॉबिंसन ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। क्लब ने बयान जारी कर कहा, "मुश्किल सप्ताह के बाद रॉबिंसन ने कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला लिया है, जिससे वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। क्लब के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है।" उन्होंने कहा, "जब भी रॉबिंसन वापस आना चाहेंगे हम उनका क्लब में स्वागत करेंगे। हम लगातार रॉबिंसन के संपर्क में हैं।" ससेक्स ने बताया कि काउंटी क्लब ईसीबी के रॉबिंसन को निलंबित करने के बाद भी तेज गेंदबाज का समर्थन करता रहेगा क्योंकि रॉबिंसन ने इस मामले से सीख ली है। बयान में कहा, "रॉबिंसन उस ट्वीट को करने के बाद से काफी अलग व्यक्ति हो गए हैं और उन्होंने इतने वर्षो में काफी कुछ सीखा है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इंडोनेशिया ने सीईए खेलों को स्थगित करने के वियतनाम की मांग खारिज की

इंडोनेशिया ने साउथ ईस्ट एशिया खेलों (सीईए) 2021 को इस साल दिसंबर के बजाए अगले साल के मध्य में कराने की वियतनाम की मांग खारिज कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खेल मंत्रालय के सचिव गातोत एस देवा ब्रोतो ने कहा कि इंडोनेशिया कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड की तरह इन खेलों को तय कार्यक्रम के अनुसार ही करवाने का समर्थन करता है। वियतनाम ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देकर इन खेलों को स्थगित करने की अपील की थी। ब्रोतो ने कहा कि अगले साल पहले से ही एशिया खेल, एशियन इंडोर मार्शल आर्ट्स और इस्लामिक सोलिडेरिटी गेम्स का आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को अगले साल तक के लिए स्थगित करने पर इंडोनेशियाई सरकार पर एथलीटों के लिए अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस स्टोयनिस द हंड्रेड टूर्नामेंट से हटे

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस स्टोयनिस द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित द हंड्रेड का आयोजन इस साल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा जिसमें दुनिया भर के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। वार्नर और स्टोयनिस ने साउदर्न ब्रैव के साथ क्रमश: 100000 और 80000 पौंड का करार किया था। ईसीबी ने क्रिकइंफो से कहा, "वार्नर और स्टोयनिस जैसे स्टार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में ना खेलना दुखद है लेकिन कोरोना के कारण विदेशी खिलाड़ियों को यहां आकर खेलने में दिक्कत हो रही है।" उन्होंने कहा, "साउदर्न ब्रैव को विदेशी खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट मिलेगा और हम इस समर में द हंड्रेड के लिए तैयार हैं।" वार्नर और स्टोयनिस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल के साथ अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इन दौरों पर नहीं जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही छह और खिलाड़ियों को प्रारंभिक टीम में शामिल किया है। वार्नर और स्टोयनिस के अलावा न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिफाइन ने भी खुद को अनुपलब्ध बताया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बर्मिघम टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 303 रन पर सिमटी

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (81) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 81) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन 303 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लबाजी चुनी थी और उसने बर्न्‍स के 187 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81 और लॉरेंस के 124 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे नाबाद 81 रनों की बदौलत 303 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट, मैट हेनरी ने तीन विकेट, एजाज पटेल ने दो विकेट और नील वेगनर ने एक विकेट लिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने आज सात विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया और लॉरेंस ने 67 और मार्क वुड ने 16 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लॉरेंस और वुड ने सधी हुई पारियां खेल आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। हालांकि, हेनरी ने वुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वुड ने 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वुड के आउट होने के तुरंत बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे जबकि जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia