खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में खेलेंगे अय्यर, NCA ने दी हरी झंडी और नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड रैंकिंग में लंबी छलांग

श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी ने उन्‍हें प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए हरी झंडी दे दी है और स्वर्ण पदक ने भारत के नीरज चोपड़ा को नवीनतम विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 14 स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

एनसीए ने श्रेयस अय्यर को दी हरी झंडी

प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी ने उन्‍हें प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए हरी झंडी दे दी है। श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्‍तानी में आईपीएल 2020 में पहली बार दिल्‍ली कैपिटल्‍स को फाइनल में पहुंचाया था। मगर उनकी चोट के कारण ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में फ्रेंचाइजी की कमान संभाली। याद दिला दें कि विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया था। 26 साल के अय्यर ने भारत के लिए 22 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ इस साल मार्च में वनडे सीरीज के दौरान अय्यर के कंधें में चोट लगी थी। इसके बाद उन्‍होंने सर्जरी कराई। अय्यर ने एनसीए में एक सप्‍ताह में रिहैब कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और अपनी फिटनेस साबित की। यह समझा जा सकता है कि मेडिकल टीम ने अय्यर को प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए फिट घोषित कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

श्रीलंका दौरे के लिए SA टीम का ऐलान, वनडे टीम से 4 दिग्गज बाहर

दक्षिण अफ्रीका अगले महीने श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला में एक कमजोर टीम भेजेगा, जो 2023 विश्व कप में जगह बनाने के उनके प्रयासों को मुश्किल बना सकता है। हालांकि टी20 क्रिकेट में ऐसा नहीं होगा क्योंकि यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। सितम्बर में शुरू होने वाले दौरे के लिए दोनों प्रारूप की टीमों का ऐलान कर दिया गया है। क्विंटन डी कॉक को वनडे के लिए आराम दिया गया है और डेविड मिलर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नहीं खेलेंगे। लुंगी एनगिडी भी बाहर हैं क्योंकि सीएसए ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में "व्यक्तिगत कारणों" के बारे में जिक्र किया। बीजोर्न फोर्चून को टीम से बाहर रखा गया है। वह आयरलैंड दौरे पर टीम में थे। श्रीलंका में टी20 सीरीज के लिए चारों की वापसी होगी। जूनियर डाला वनडे टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं। सिसंडा मगाला को टखने की चोट के कारण जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से घर से बाहर कर दिया था, वह भी टी20 टीम में है। कोविड 19 से उबरने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वह आयरलैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

तमिल सुपरस्‍टार विजय से मिले CSK के कप्‍तान एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने हाल ही में तमिल सुपरस्‍टार थालापति विजय से चेन्‍नई में एक शूट के दौरान मुलाकात की। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान इस समय चेन्‍नई में हैं और वह जल्‍द ही भारतीय दल के साथ शेष आईपीएल 2021 के लिए यूएई रवाना होंगे। एमएस धोनी और विजय दोनों की चेन्‍नई में जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है और दोनों लेजेंड की एकसाथ फोटो सोशल मीडिया पर घूमने के बाद फैंस उत्‍साहित हो उठे। विजय गोकुलाम स्‍टूडियो में शूटिंग कर रहे थे, जब सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी उनसे मिलने पहुंचे। विजय ने एमएस धोनी को अपने कमरे में आमंत्रित किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताया। उल्‍लेखनीय है कि विजय धोनी और सीएसके के बहुत बड़े समर्थक हैं और एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में कई बार वो सुपरकिंग्‍स का समर्थन करते हुए नजर आए। तमिल सुपरस्‍टार विजय को 2008 में आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बनाया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ओलम्पिक चैम्पियन: नीरज चोपड़ा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

टोक्यो ओलंपिक भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ने भारत के नीरज चोपड़ा को हर बुधवार को अपडेट होने वाली नवीनतम विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 14 स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। चोपड़ा, जिन्होंने शनिवार को टोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था, जर्मनी के जोहान्स वेटर से 1395 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। 1396 अंकों के साथ शीर्ष क्रम के जर्मन वेटर टोक्यो में फाइनल में विफल रहे और नौवें स्थान पर रहे। पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की 1302 अंकों के साथ तीसरे जबकि टोक्यो में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 1298 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। चोपड़ा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। ओलंपिक की शुरूआत से पहले, चोपड़ा ने कहा था कि यह उस दिन का प्रदर्शन है जो विश्व रैंकिंग से अधिक मायने रखता है। वह रैंकिंग में उच्च पदों पर काबिज लोगों से आगे स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित करने गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वेस्टइंडीज ने PAK के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित की

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के चयन पैनल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज को चुना है। . चेस ने अब तक 35 टेस्ट मैचों में 69 विकेट लिए हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से 16 अगस्त और 20-24 अगस्त तक सबीना पार्क में खेली जाएगी। इससे पहले सोमवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। उन 17 सदस्यों में से शामरा ब्रूक्स, राखीम कॉर्नवाल, जहमार हैमिल्टन और केमर होल्डर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है। यह सीरीज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के लिए नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरूआत है। दोनों टीमें पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में क्रमश: 8वें और छठे स्थान पर रहीं। मौजूदा फॉर्म में पाकिस्तान ने अपने आखिरी चार टेस्ट जीते हैं। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज को अभी तक अपने पिछले चार टेस्ट मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। पूरी टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन . रिजर्व : शमारह ब्रूक्स, राखीम कॉर्नवाल, जहमार हैमिल्टन और केमर होल्डर

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia