खेल की 5 बड़ी खबरें: BCCI ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से जताई नाराजगी और गांगुली ने पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर दिया बयान

सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि बोर्ड का महिला क्रिकेटरों के लिए पिंक बॉल मैच आयोजित कराना संभव नहीं है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो प्लेयरों की मांग को लेकर बीसीसीआई भारतीय टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सौरव गांगुली ने भारतीय महिला टीम के पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को खुलासा किया कि बोर्ड का महिला क्रिकेटरों के लिए पिंक बॉल मैच आयोजित कराना संभव नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला डे/नाइट टेस्‍ट मैच खेलना है। सौरव गांगुली के मुताबिक पिंक बॉल से अगस्‍त में मैच आयोजित कराना इसलिए संभव नहीं है क्‍योंकि तब भारत में बारिश का मौसम होता है। पता हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कभी पिंक बॉल मैच नहीं खेला और न घरेलू क्रिकेट में कभी इसका उपयोग हुआ है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम पर्थ में जब ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करेगी तो उसे कई मुश्किल चुनौतियों का सामना करना होगा।

गांगुली ने कहा, 'घरेलू मुकाबले बारिश के कारण अगस्‍त में आयोजित कराना मुश्किल है।' ध्‍यान हो कि बीसीसीआई एपेक्‍स काउंसिल सदस्‍य शांता रंगास्‍वामी ने बोर्ड से आग्रह किया था कि महिला टीम की तैयारी कराने के लिए किसी तरह घरेलू पिंक बॉल मैच आयोजित किया जाए। बता दें कि भारतीय टीम ने सात साल बाद अपना पहला टेस्‍ट हाल ही में इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम यह टेस्‍ट किसी तरह ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। अब जब घरेलू मैच से अभ्‍यास का मौका नहीं मिलेगा तो भारतीय महिलाओं को ऑस्‍ट्रेलिया में डे/नाइट टेस्‍ट में मुश्‍किलों का सामना करना पड़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी किर्गियोस ओलंपिक से हटे

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने पेट में चोट और दर्शकों की अनुपस्थिति का हवाला देकर टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। किर्गियोस ने कहा कि ओलंपिक में खेलना उनका सपना था। किर्गियोस ने कहा, "मेरा हमेशा से ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना था और मुझे पता है कि मुझे अब यह अवसर शायद नहीं मिलेगा। लेकिन मुझे खुद के बारे में भी पता है। दर्शकों के बिना खेलना मेरे लिए सही नहीं है।" उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि दर्शकों के शामिल नहीं होने के अलावा उनके पेट में लगी चोट के कारण भी वह ओलंपिक से हट रहे हैं। चोट के कारण ही उन्हें विंबलडन के तीसरे दौर के मैच में हटना पड़ा था। किर्गियोस का बयान ऐसे समय आया है जब जापान सरकार ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी की घोषणा की है जिसका मतलब है कि दर्शक ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजन स्थल में नहीं जा सकेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लैंगर ने डेनियल की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा की

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टीयन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज के साथ पहला टी20 मैच खेलना है और इसमें क्रिस्टीयन का खेलना तय माना जा रहा है। डेनियल ने आस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम मैच 2017 में भारत के खिलाफ रांची में खेला था। लैंगर ने ग्लोब-रोटेटिंग टी 20 खिताबों के कारण क्रिश्चियन को लकी चार्म होने की भी बात कही। क्रिश्चियन ने 2017 में नॉट्स आउटलॉज की कप्तानी में टी20 ब्लास्ट का खिताब जीता और उसी साल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई। 2018 में, वह जोजी स्टार्स के सदस्य थे जिन्होंने मजांसी सुपर लीग जीती थी। 2019 में क्रिश्चियन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बिग बैश लीग का खिताब जीता। पिछले साल, क्रिश्चियन ने नॉट्स आउटलॉ को एक और ब्लास्ट खिताब दिलाया, जिसके बाद इस साल फरवरी में सिडनी सिक्सर्स ने बीबीएल की जीत हासिल की। उनका हालिया टी20 कार्यकाल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था। लैंगर ने कहा, यह लगभग एक शहरी मिथक बन रहा है, है ना? वह जहां भी खेलते हैं, हम जीतते हैं। वह बहुत उत्साहित हैं, वह शायद आज रात थोड़ा नर्वस है - ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं - और मुझे बस यह देखना अच्छा लगता है, देखना पसंद है उनके अंदर की ऊर्जा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बीसीसीआई ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से जताई नाराजगी

बीसीसीआई के अधिकारियों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से नाराजगी जाहिर की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो प्लेयरों की मांग को लेकर बीसीसीआई भारतीय टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है। बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि ये मैनेजमेंट का काम नहीं है कि वो टीम सेलेक्ट करें या फिर किसी खास प्लेयर की मांग करें। दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के लिए पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल की मांग की थी। पिछले कुछ हफ्ते से इसको लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ये भी खबरें आईं कि भारतीय टीम के मैनेजर ने 28 जून को ही लेटर लिखकर दोनों खिलाड़ियों की मांग की थी। इसके बाद ये खबर आई कि टीम मैनेजमेंट ने किसी खास खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था केवल रिप्लेसमेंट की मांग की थी। वहीं बाद में चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स ने दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने से मना कर दिया। इनसाइडस्पोर्ट में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अगर टीम मैनेजर ने सेक्रेट्री या फिर एक्टिंग सीईओ को पत्र लिखा होता तो फिर ये मामला इतना तूल ना पकड़ता। एएनआई से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि मैनेजर को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था और जय शाह या फिर हेमांग अमीन को लेटर लिखना चाहिए था। इससे कोई कंफ्यूजन की स्थिति ही नहीं रहती।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जयवर्धने को अंडर-19 की नौकरी लेने के लिए मनाने की कोशिश में श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंद डी सिल्वा ने कहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) महेला जयवर्धने को अंडर-19 टीम का कोच बनने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंडर-19 टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की नियुक्ति ने भारत के लिए चमत्कार किया है। डी सिल्वा ने शुक्रवार को सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "ठीक है, मुझे लगता है कि जब उन्हें अंडर -19 कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, तो मुझे लगा कि भारत ने अच्छा काम किया है। श्रीलंका लंबे समय से महेला जयवर्धने को अंडर -19 की जॉब लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं ऐसा करने में इतना सफल नहीं हो पाया हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां नींव है और अगर आप अंडर -19 स्तर पर नींव रखते हैं, तो वास्तव में वहां से प्रगति करना इतना आसान हो जाता है। यही वह जगह है जहां मुझे लगता है कि आप ज्ञान को स्थापित करने में सक्षम होंगे। यह वह जगह है जहां आप वास्तव में खुद को व्यक्त कर सकते हैं; एक बार जब आप राहुल जैसे किसी व्यक्ति के साथ नींव रखते हैं, तो आप सभी जानते हैं कि वह एक बहुत ही अनुशासित व्यक्ति है।" डी सिल्वा ने एंजेलो मैथ्यूज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाहों के बारे में बात की। ऑलराउंडर व्यक्तिगत कारणों से भारत-श्रीलंका सफेद गेंद की श्रृंखला का हिस्सा नहीं है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */