खेल की 5 बड़ी खबरें: श्रीलंका के इस गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा और IPL आयोजन स्थल को लेकर क्या बोले लक्ष्मण?

श्रीलंका के तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। प्रसाद ने साल 2014 में अंतिम बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था और बीसीसीआई 2021 आईपीएल के आयोजन स्थल को लेकर अभी तक फैसला नहीं कर सका है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। प्रसाद ने साल 2014 में अंतिम बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था। प्रसाद ने श्रीलंका के लिए 25 टेस्ट, 24 वनडे और एक टी20 मैच खेल हैं। उन्होंने टेस्ट में 35.97 के औसत से 75 विकेट, वनडे में 30.53 के औसत से 32 विकेट लिए हैं। प्रसाद ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले से की थी। 37 वर्षीय प्रसाद ने भारत के खिलाफ 2008 में टेस्ट पदार्पण किया था और उनका आखिरी टेस्ट 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। इसके बाद उन्हें कंधे में चोट लग गयी और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी नहीं कर सके।

प्रसाद ने डेली न्यूज से कहा, "मेरे ख्याल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है जिससे युवाओं को मौका मिल सके। मैंने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखने का फैसला किया है। मैं 19 वर्षों तक एसएससी के खेल चुका हूं और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में प्रसाद का आखिरी साल उनका सबसे सफल साल रहा। 2015 में नौ टेस्ट में प्रसाद ने 41 टेस्ट लिए और साल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों में से एक रहे। हालांकि, उन्हें कंधे में चोट लग गई और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी जिसके बाद कभी पूरी तरह उबर नहीं सके।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टोक्यो ओलंपिक के लिए बैडमिंटन ओलंपिक योग्यता अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई

बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। मलेशियन ओपन सुपर 750 और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूनामेंट्स के स्थगित होने के बाद यह फैसला किया गया ह। दोनों टूर्नामेंट्स को क्वालीफाईंग आयोजन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। बीडब्ल्यू ओलंपिक योग्यता चक्र पहले इंडियन ओपन के साथ समाप्त होने वाला था जिसका अयाजोन 11 से 16 मई के बीच होना है। डब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग अवधि अब 1 जून, 2021 को बंद हो जाएगी। योग्यता के लिए अंतिम टूर्नामेंट के तौर पर सिंगापुर ओपन को चिन्हित किया गया है। बीडब्ल्यूएफ टोक्यो 2020 योग्यता प्रणाली को अपडेट करने के लिए आईओसी के साथ काम कर रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो मे होना है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

IPL 2021 आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं :लक्ष्मण

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन स्थल को लेकर अभी तक फैसला नहीं कर सका है। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, अब तक कोई स्पष्टता नहीं है। बीसीसीआई विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगा और वही फैसला लेगा जो टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छा होगा। हम जानते हैं कि यह एक हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट है और इससे विभिन्न हितधारक जुड़े हैं और सभी का ध्यान रखकर फैसला लेना होगा। उल्लखनीय है कि गुरुवार को चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए नीलामी हुई। इस में सभी टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 292 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। बीसीसीआई ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कैश-रिच टी20 टूर्नामेंट इस साल भारत में होगा लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से हट गए हैं। शाकिब ने आईपीएल 2021 में खुद को उपलब्ध रखने के लिए यह फैसला किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चैयरमैन अकरम खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बोर्ड ने शाकिब को अवकाश की मंजूरी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि शाकिब तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल सकते हैं लेकिन यह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा। शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को चेन्नई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाकिब इससे पहले 20011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं। अकरम ने क्रिकबज से कहा, "शाकिब ने हाल ही में पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने आईपीएल में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे से हटने की बात लिखी थी। हम उन्हें इसके लिए इजाजत दे रहे हैं क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट खेलने के इच्छुक नहीं है तो उस पर दबाव डालने का कोई मतलब नहीं बनता।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलियन ओपन : मर्टेस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैम्पियन

दूसरी सीड बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस और बेलारूस की अरिना सबालेंका की जोड़ी ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। मटेर्ंस और सबालेंका ने फाइनल में चेक गणराज्य की तीसरी सीड जोड़ी बारबोरा क्रेजिक्कोवा और काटेरिना सिनिआकोवा को हराया। टूनार्मेंट की आधिकारिक वेबसाइट - एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, मर्टेंस और सबालेंका ने एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।

सबालेंका और मर्टेस की जोड़ी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने 2019 यूएस ओपन का खिताब जीता था। मर्टेस और सबालेंका ने मुकाबले में पांच एस और क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा ने एक एस लगाया। मर्टेस और सबालेंका की जोड़ी ने मैच में दो जबकि क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा की जोड़ी ने चार बेजां भूलें कीं। मर्टेंस और सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग में चौथे दौर तक पहुंची थी। मर्टेस को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा के हाथों तथा सबालेंका को 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स के हाथों महिला एकल वर्गल में हार का सामना करना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia