T20 World Cup: 28 दिन तक 12 टीमों में होगा घमासान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा हिंदुस्तान, ये है पूरा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तारीख तय हो गई है। दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

फोटो: @StarSportsIndia
फोटो: @StarSportsIndia
user

नवजीवन डेस्क

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पीएनजी से होगा। इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं। राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी। सुपर-12 में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जहां दोनों टीमें अपने पहले टी20 खिताब के लिए अभियान की शुरूआत करेंगे।


पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना इसी दिन दुबई में होगा। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 30 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इस ग्रुप के मैचों का समापन छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और विंडीज तथा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगा।

सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। न्यूजीलैंड भी इस दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा।

पहला सेमीफाइनल मैच अबु धाबी में 10 नवंबर, दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर और फाइनल मुकाबला दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा। सभी तीन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

टूर्नामेंट में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 31अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके बाद 3 नवंबर को वो अफगानिस्तान से खेलेगा। जबकि इसके बाद 2 और मुकाबले 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। सुपर 12 स्टेज पर 5 में से अपने 4 मैच भारत दुबई में खेलेगा, जबकि 1 मैच अबुधाबी में। शारजाह में भारत का कोई मुकाबला नहीं होगा।


सेमीफाइनल मुकाबला

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा।

दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।

फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा
टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा।

क्वालिफायर मुकाबले
ग्रुप-ए- श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया।
ग्रुप-बी- बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान।

किस ग्रुप में कौन सी टीम
ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वॉलिफायर विजेता ग्रुप ए, उपविजेता ग्रुप बी
ग्रुप बी- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, क्वॉलिफायर विजेता ग्रुप बी, उपविजेता ग्रुप ए

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */