खेल की 5 बड़ी खबरें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान और टेबल टेनिस में भारत का कमाल जारी

BCCI की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल, जी साथियान, सुतीर्था मुखर्जी और मनिका बत्रा ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारत को इंग्लैंड के साथ 23 से 28 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाना है। दोनों टीमें फिलहाल इसी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

पहली बार टीम में चयन होने पर बोले कृष्णा, सपना सच होने जैसा है

पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए तेज गेंदबाज एम प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है। कृष्णा, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आल क्रुणाल पंडया को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों को इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। कृष्णा ने ट्वीटर पर कहा, " जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए पहली बार चुने जाने तो यह सपना लगता है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं अपनी भूमिका निभाने और टीम की सफलता में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं। बीसीसीआई का धन्यवाद। शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।" 25 साल के कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने हाल ही में विजय हजार ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं। भारत को इंग्लैंड के साथ 23 से 28 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाना है। दोनों टीमें फिलहाल इसी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दिल्ली कैपिटल्स ने नए सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के 2021 संस्करण के लिए शुक्रवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की। दिल्ली की टीम ने यहां फ्रेंचाइजी दफ्तर में जर्सी का अनावरण किया जिसके लिए उन्होंने प्रशंसकों को भी न्यौता दिया। टीम की नई जर्सी में मुख्य रूप से गहरे नीले और लाल रंगों का इस्तेमाल हुआ है। जर्सी में बाघ की धारियों के अलावा, इसमें दोनों तरफ बाघ के लाल पंजे भी दिखाए गए हैं। दिल्ली के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, "दिल्ली के प्रशंसक टीम के उतार-चढ़ाव के समय टीम के साथ रहे इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम उन्हें विशेष महसूस कराएं। प्रशंसकों को अलग अनुभव कराने के लिए हम चुनिंदा प्रशंसकों के लिए नई जर्सी में फोटोशूट कराया जैसा कि हम खिलाड़ियों के लिए करते हैं। हमें खुशी है कि हमने प्रशंसकों के एक यादगार अनुभव दिया।" दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक और अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, "नई जर्सी ट्रेंडी दिख रही है और हमारी टीम से मेल खा रही है। युवा टीम चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।" आईपीएल 2021 सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से होगा और दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 10 अप्रैल को होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टेबल टेनिस : कमल, साथियान, मनिका और सुतीर्था ने किया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल, जी साथियान, सुतीर्था मुखर्जी और मनिका बत्रा ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथियान ने दो जीत के साथ एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूनार्मेंट में साउथ एशिया ग्रुप में टॉप पर पहुंचकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इस बीच, कमल ने गुरुवार को पांच ग्रुपों के बीच सर्वोच्च रैंक दूसरे स्थान पर रहकर टोक्यो का टिकट कटाया। महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने देश की मनिका बत्रा को हराकर ओलिंपिक का टिकट कटाया। हालांकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के चलते बत्रा का भी टोक्यो में खेलना तय है। टोक्यो ओलंपिक कमल का चौथा और साथियान, मनिकाद और सुतीर्था का पहला होगा। कमल ने कहा, मार्च 2020 से अब तक बहुत सी चीजें हुई हैं। मैं ओमान में चैंपियन बना और अच्छी लय में था और केवल दो सप्ताह में थाईलैंड में क्वालीफिकेशन मैच खेलने की तैयारी कर रहा था और अचानक सब कुछ एक ठहराव पर आ गया। मैंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है और यह राहत की सांस है, खासकर इस साल। हालांकि यह मेरा चौथा ओलंपिक होगा, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक होगा। कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस वर्ग में भी क्वालीफाई कर लिया है। शरत और मनिका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद अब्दुल वहाब और कतर के महा फारमजी को 11-6, 11-6, 11-2, 11-3 से हराया। भारतीय जोड़ी को पहले राउंड में बाई मिला था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

द. अफ्रीका ने पाक के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए घोषित की टीम

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित की। सीएसए ने आईपीएल को देखते हुए टीम का चयन किया है और आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी है। कैगिसो रबादा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिदी, डेविड मिलर और एनरिच नॉत्र्जे को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया है जिसे दो से सात अप्रैल तक होना है लेकिन 10 से 16 अप्रैल तक होने वाले चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। आईपीएल 2021 सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से होना है। वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज एडन मार्करम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2019 में खेले थे। ऑलराउंडर विहान लुबे और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दक्षिण अफ्रीका टीम में पदार्पण का मौका मिला है। लुबे टी20 जबकि विलियम्स को वनडे तथा टी20 टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्युरन हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिदी, एनरिच नॉत्र्जे, एंदिले फेहलुकवायो,कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मट्स, रैसी वान डेर डुसेन, जूनियर डाला, लुथो सिपाम्ला, वियान मुल्डर, सिसांदा मगाला, काइल वेरिने, डेरिन डुपाविलोन और लिजाड विलियम्स दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), जोर्न फॉटुइनस ब्युरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जानेमान मलान, सिसांदा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने (विकेटकीपर), पिट वान बिल्जोन, मागेल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia