खेल की 5 खबरें: 5-0 से न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने जीती सीरीज और महिला क्रिकेट में भारत की हार

आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रनों पर रोक दिया। भारत ने तीसरी बार घर के बाहर टी-20 सरीज में क्लीन स्वीप हासिल की है।

बुमराह को मैन ऑफ द मैच जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। भारत से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सात रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2) का विकेट गंवा दिया। गुपटिल को जसप्रीत बुमराह ने lbw आउट किया।

इसके बाद 17 के कुल योग पर वॉशिंगटन सुंदर ने कोलिन मुनरो (15) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सुंदर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले मुनरो ने 6 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, सैनी और ठाकुर ने दो-दो जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। इससे पहले, भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसमें सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं।


मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे। भारत ने राहुल के अलावा संजू सैमसन (2) तथा शिवम दुबे (5) के विकेट गंवाए। सैमसन का विकेट आठ रनों के कुल योग पर गिरा। यह तीसरा मैच है, जब सैमसन मौके को भुना नहीं सके और पांच गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौटे।

इसके बाद राहुल और नियमित कप्तान विराट कोहरी की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रोहित ने पारी को सम्भाला। 96 के कुल योग पर राहुल अपने अर्धशतक से पांच रन दूर थे कि हामिश बेनेट ने उन्हें कैच आउट करा दिय। राहुल ने 33 गेदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए।

राहुल की विदाई के बाद रोहित और अय्यर ने जिम्मेदारी ली। रोहित ने इसी बीच अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित 60 के निजी योग पर मसल स्ट्रेन के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित की पारी में 41 गेंदें और तीन चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे। रोहित का स्थान लेने आए दुबे का विकेट 148 के कुल योग पर गिरा।

इस पारी के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया। वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 24 बार अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है।

इसके बाद हालांकि अय्यर और पांडे ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। अय्यर ने 31 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुगेलेजिन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टी-20 में कप्तान कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ-साथ चल रहे हैं। चाहें वो इस फॉरमेट में सबसे अधिक रनों की बात हो या फिर 50 से अधिक का स्कोर करने का, दोनों के बीच लगातार प्रतिस्पर्धा जारी है। माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के साथ जारी पांचवें टी-20 मुकाबले से पहले टी-20 फारमेट में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित और कोहली बराबरी पर थे लेकिन 60 रनों की पारी के साथ अब रोहित अपने कप्तान से आगे निकल गए हैं।

रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित ने के नाम इस फॉरमेट में 25 ऐसी पारियां हो गई हैं, जो 50 रनों से अधिक की हैं। 108 टी-20 मैच खेल चुके रोहित ने 21 बार अर्धशतक लगाया है और उनके नाम इस फारमेट में सबसे अधिक चार शतक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

महिला क्रिकेट: आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।

आस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हर्मनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ओलंपिक में गांगुली को भारत का गुडविल एम्बेसेडर बनाना चाहती है IOA

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली से टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसडर बनने की गुजारिश की है। टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक जापान में होंगे। IOA महासचिव राजीव मेहता ने गांगुली को एक पत्र लिखकर उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने की अपील की है।

पत्र में कहा गया है, "टोक्यो ओलंपिक में 14 से 16 अलग-अलग खेलों में भारत के करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें सीनियर के साथ युवा एथलीट्स भी शामिल हैं, जो पहली बार इन खेलों में उतरेंगे।"

पत्र में आगे कहा गया है, "आप करोड़ो लोगों, खासकर युवाओं के लिए हमेशा रोल मॉडल रहे हैं। बतौर खेल प्रशासक आपने हमेशा युवा टैलेंट को तराशा है। ऐसे में अगर आप भारतीय दल से जुड़ते हैं, तो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और देश में ओलंपिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने रॉस टेलर

अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर टी-20 में 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। 35 साल के टेलर ने रविवार को यहां रविवार को बे ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

टेलर से पहले न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सुजी बेट्स (112) ने ही टी-20 में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेलर 100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टेलर से पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक (113) और भारत के रोहित शर्मा (107) ने ही 100 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं।

टेलर ने अपने 100वें मैच में अपने करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। टेलर की इस शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा और वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से हा गई।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia