खेल की 5 बड़ी खबरें: ECB में 'संस्थागत नस्लवाद' होने का आरोप और चोपड़ा बोले- धोनी को रिलीज कर दे चेन्नई

दो पूर्व अंपायरों-जॉन होल्डर और इस्माइल दाऊद ने ECB में संस्थागत नस्लवाद होने का आरोप लगाया है। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर 2021 में आईपीएल के लिए बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिलीज कर देना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ईसीबी में 'संस्थागत नस्लवाद' होने का आरोप

दो पूर्व अंपायरों-जॉन होल्डर और इस्माइल दाऊद ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में संस्थागत नस्लवाद होने का आरोप लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, होल्डर और दाऊद ने समानता और मानवधिकार आयोग (ईएचआरसी) से इसकी स्वतंत्र जांच करने को कहा है।

नॉटिंघमशायर के पूर्व बल्लेबाज ने होल्डर कहा कि जब उन्होंने मेंटॉर बनने का प्रस्ताव दिया था तो ईसीबी की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने साथ ही इस बात पर भी चिंता जताई कि पिछले 28 वर्षों से इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई भी अश्वेत अंपायर नियुक्त नहीं किया गया है।

पीएसएल में मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर खेलते दिखे रदरफोर्ड


वेस्टइंडीज के आलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की ओर से खेलते समय आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए देखे गए। इससे पहले, उन्हें कराची एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में भी देखा गया था। कराची किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए रदरफोर्ड का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था।

रदरफोर्ड को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस की ओर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वह पीएसएल के प्लेऑफ में खेलने पहुंचे थे।


कोहली ने सेनिटेशन ब्रांड वाइज के प्रचार से मिलने वाली राशि कुपोषित बच्चों के लिए दान की


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। यही कारण है कि पितृत्व का अहसास उन्हें अभी से होने लगा है। इसी भावना को अपने दिल में लिए कोहली ने सेनिटेशन ब्रांड वाइज के प्रचार से मिलने वाली राशि कुपोषित बच्चों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। वाइज ने हाल ही में कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया था। कोहली की ओर से दान में दी जाने वाली राश् िमहाराष्ट्र के एक परोपकारी संगठन-राह फाउंडेशन को दिया जाएगा, जो कुपोषित एवं वंचित वर्ग के बच्चों के उत्थान के लिए काम करता है।

शाकिब ने कोलकाता में काली पूजा में शामिल होने पर मांगी माफी

बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। शाकिब को यह धमकी कट्टरपंथी व्यक्ति से कोलकाता में काली पूजा में शामिल होने पर मिली है। इसके बाद अब दिग्गज आलराउंडर ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

शाकिब ने माफी मांगते हुए कहा, "तो फिर, शायद मुझे उस जगह पर नहीं जाना चाहिए था। और अगर ऐसा है तो आप मेरे खिलाफ हैं और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि ऐसा फिर कभी ना हो।"

शाकिब काली पूजा के उद्घाटन के लिए गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे। उन्हें मूर्ति के सामने पूजा करते हुए देखा गया था। बाद में शुक्रवार को वह बांग्लादेश लौट आए थे।


चेन्नई को धोनी को 'मुक्त' कर देना चाहिए : चोपड़ा


पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर 2021 में आईपीएल के लिए बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिलीज कर देना चाहिए। चोपड़ा को लगता है कि तीन बार की चैम्पियन चेन्नई अगर धोनी को रिटेन करती है, तो टीम को धोनी के लिए 15 करोड़ रुपये अदा करने होंगे।

चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में कहा, " मुझे लगता है कि अगर बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप धोनी की टीम में ना रखें। वह अगला आईपीएल खेलेंगे और अगर आप उन्हें रिटेन करते हैं, तो आपको 15 करोड़ रुपये अदा करने होंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */