वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोहली ने की प्रेस कांफ्रेंस, रोहित के साथ अनबन के सवाल पर बोले, हमारे बीच नहीं कोई मतभेद

वर्ल्ड कप के बाद से लगातार रोहित शर्मा और कोहली के बीच की अनबन की खबरों को बकवास बताए हुए कोहली ने कहा, ‘ मैंने हमेशा रोहित की तारीफ की है क्योंकि मुझे यकीन है कि वह अच्छा है। हमारे बीच कोई भी मतभेद नहीं है।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बुधवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने टीम में चल रही हलचलों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा के साथ चल रही अनबन वाले सवाल पर कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैंने भी सुना है। मैच को जीतने के लिए ड्रेसिंग रुम का माहौल महत्वपूर्ण है। अगर यह खबर सही होती तो हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते।’

इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने कहा ‘टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। टी20 के लिए हमने युवा टीम चुनी है और सभी के लिए अच्छा मौका है। वनडे टीम में संतुलन है, मैं टी20 सीरीज के लिए उत्साहित हूं क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। नए खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मौका है।’

वर्ल्ड कप के बाद से लगातार रोहित शर्मा और कोहली के बीच की अनबन की खबरों को बकवास बताए हुए टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘अगर इस तरह की बात होती तो आप तीनों प्ररूपों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते। इसीलिए इस तरह की कोई भी बात नहीं है। ये सब खबरें बकवास हैं।’


कोहली ने कहा, ‘अगर मुझे कोई इंसान पसंद नहीं है तो आप मेरे चेहरे और स्वभाव से सबकुछ जान जाएंगे। यह एक बेहद सरल बात है। मैंने हमेशा रोहित की तारीफ की है क्योंकि मुझे यकीन है कि वह अच्छा है। हमारे बीच कोई भी मतभेद नहीं है। ये सब बातें बकवास हैं। मुझे नहीं पता इस तरह की खबरों से किसका फायदा हो रहा है।’

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन-डे इंटरनेशनल, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीनों ही प्रारूपों में टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी। टी-20 और वन-डे में रोहित शर्मा उप-कप्तान होंगे जबकि टेस्ट सिरीज के लिए अजिंक्या रहाणे को उप-कप्तान बनाया गया है।


कब-कब होंगे मैच

टी-20

पहला मैच 3 अगस्त 2019 को रात 8:00 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

दूसरा मैच 4 अगस्त 2019 को रात 8:00 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

तीसरा मैच 6 अगस्त 2019 को रात 8:00 से गुयाना में खेला जाएगा।

वन-डे

पहला मैच 8 अगस्त 2019 को शाम 7 बजे से गुयाना में खेला जाएगा।

दूसरा मैच 11 अगस्त 2019 को शाम 7 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

तीसरा मैच 14 अगस्त 2019 को शाम 7 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

टेस्ट मैच

पहला मैच 22-26 अगस्त को शाम 7 बजे से एंटिगुआ में खेला जाएगा।

दूसरा मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर को रात 8:00 बजे से जमैका में खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */