ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत कायम, जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें

ICC Test Ranking में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी बादशाहत कायम रखते हुए शीर्ष पर बने हुए हैं और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट में दाईं पिंडली में चोट लगी थी। खेल की 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को जारी ICC की बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान बनाए रखा है। वहीं, आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने शीर्ष-5 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। कोहली ने दिसंबर की शुरुआत में ही आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को हटाकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था। कोहली अब स्मिथ से 17 अंक आगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी अपने चौथे और छठे स्थान को बरकरार रखा है। लाबुशाने के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

World Test Championship में भारत का पहला स्थान बरकरार है। उसके बाद आस्ट्रेलिया 216 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के 60 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने ड्रॉ खेल 20-20 अंक साझा किए हैं जिससे श्रीलंका के 80 अंक हो गए हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बीबीसी स्पोटर्स पर्सनैलिटी ऑफ द इअर चुने गए स्टोक्स

हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द इअर चुना गया है। स्टोक्स 2005 के बाद यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। साल 2005 में हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ को यह पुरस्कार मिला था। अब स्टोक्स को यह सम्मान मिला है। स्टोक्स ने अपने शानदार खेल से इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

प्रिंसेस रॉयल और मैनचेस्टर युनाइटेड तथा स्कॉटलैंड के पूर्व फुटबाल स्टार डेनिस लॉ ने स्टोक्स को यह पुरस्कार दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हुए फग्र्यूसन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट में दाईं पिंडली में चोट लग गई थी। पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच से टेस्ट में में पदार्पण करने वाले फग्र्यूसन पहले दिन सिर्फ 11ओवर की गेंदबाजी कर सके थे। इसी दिन उनकी पिंडली में चोट लगी थी। इसी कारण वह मैच से बाहर हो गए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NJDC) ने सोमवार को ट्वीट किया, "लॉकी फग्र्यूसन ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में दाईं पिंडली में चोट लग गई है। इस चोट के चार से छह सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद है।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मैं बस हर दिन सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं: पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अपने स्वाभाव से विपरित सूझबूझ से खेलते हुए अर्धशतक जमाया और बताया कि वह स्थिति के मुताबिक खेल सकते हैं। पंत की उनके लापरवाह रवैये के लिए काफी आलोचना होती रही है, लेकिन पंत ने इस पारी के बाद कहा कि वह हर दिन अपने खेल में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैच में हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद पंत ने कहा, "स्वाभाविक खेल जैसा कुछ नहीं होता। हमें स्थिति के हिसाब से खेलना होता है। अगर आप स्थिति के हिसाब से खेलेंगे तो आप अच्छा कर सकते हैं। मेरा ध्यान एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर होने और सुधार करने पर है। आपको अपने आप में विश्वास रखना होता है। मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान दे रहा हूं कि मैं क्या कर सकता हूं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिकार्डबुक में दर्ज हुए हिटमायेर और होप

भारत के खिलाफ चेन्नई में शानदार शतक लगाने के साथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हिटमायेर और शै होप रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई रिकार्ड 218 रनों की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

हिटमायेर ने भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया। हिटमायेर ने 139 रनों की पारी खेली जबकि 1997 में श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने मुम्बई में 151 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia