नवजीवन बुलेटिन: देश में कोरोना ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड और तेल की कीमतों में लगी आग जारी!

देश में कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। एक बार फिर कोरोना से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के रिकॉर्ड 9,996 नए केस सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हो गई है।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। एक बार फिर कोरोना से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के रिकॉर्ड 9,996 नए केस सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,86,579 हो गई है। इनमें 1,37,448 सक्रिय मामले हैं और 1,41,029 लोगों को इलाजे के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8,102 लोगो अपनी जान गंवा चुके हैं।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश वाला खेल ही यहां खेला जा रहा था,हमारे विधायक बहुत समझदार हैं। उनको खूब लालच-लोभ देने की कोशिश की गई। मुझे गर्व इस बात का है कि हमारे साथ बीएसपी के 6 और 13 निर्दलीय विधायक आए हैं। हिन्दुस्तान के इतिहास में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां एक रुपये का सौदा नहीं हुआ।”

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने आज सुबह पठानपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

देश में आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले पांच दिनों में तेल की कीमतें ढाई रुपये से भी ज्यादा बढ़ी हैं। पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है और डीजल के दाम में 2.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। अब देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.40 रुपये से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमत 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */