नवजीवन बुलेटिन: रूपाणी सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, कांग्रेस ने भी बोला हमला और किरकिरी के बाद योगी का यूटर्न

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को फटकार को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी-शाह को घेरने की कोशिश की और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वापस ले लिया है।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस से निपटने में गुजरात सरकार के उदासीन रवैये को लेकर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा रूपानी सरकार को जमकर फटकार लगाई है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। सिंघवी ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी देश को इस महामारी से बचाने के लिए आश्वस्त कर रही है लेकिन यह दो बड़े नेता अपने प्रदेश को संभालने में ही असमर्थ साबित हो रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात और गृहमंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति सबसे बदतर है और यदि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले इन दोनों प्रभावशाली लोगों के गृह क्षेत्र की यह स्थिति है तो जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी कि वे देश को इस महासंकट से निजात दिला सकते हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में घरेलू उड़ानों की शुरुआत पर कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस संबंध में बातचीत की है। उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि उड़ानें शुरू करने से पहले महाराष्ट्र की स्थिति का जायजा लेना होगा। हम भी हवाई यात्रा की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन किस तरह से यात्री एयरपोर्ट के अदंर दाखिल होंगे, किस तरह से एयरपोर्ट का स्टाफ काम करेगा, इन सब की जांच की जाएगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा है जब तक मुंबई एयरपोर्ट के संचालन की प्राक्रिया दुरुस्त नहीं हो जाती(कोरोना के संबंध में), उन्हें कम से कम उड़ानें महाराष्ट्र से गुजारनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वापस ले लिया है। कोरोना मरीज शर्तों के साथ मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक के के गुप्ता की तरफ से जारी किए गए आदेश में साफ-साफ कहा गया था कि प्रदेश के कोविड-19 समर्पित एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia